गुरुवार 8 मई की शाम, पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोनअटैक किये जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी ड्रोनअटैक को नाकाम कर दिया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, भारत सरकार ने कईइलाकों में ब्लैक आउट घोषित कर दिया है. न्यूजरुम से जानकारी दे रहे हैं हमारे साथीसौरभ और अभिनव. देखिए वीडियो.