The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • South Korea President Yoon Suk Yeol Arrested After High Voltage Drama Martial Law

तीन हजार पुलिसवालों का घेरा, दीवार चढ़कर अंदर पहुंचे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने वाले

Yoon Suk Yeol Arrested: जैसे ही सांसदों को देश में मार्शल लॉ लगने की खबर मिली, अधिकतर सांसद नेशनल असेंबली की तरफ दौड़ पड़े, ताकि इसके खिलाफ वोटिंग कर सकें. कुछ सदस्य दीवारों पर चढ़ गए ताकि किसी तरह अंदर पहुंचें और संसद की कार्यवाही को पूरा कर सकें.

Advertisement
South Korea President Arrested
यून सुक योल गिरफ्तार कर लिए गए हैं. (तस्वीर: AP/इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
15 जनवरी 2025 (Updated: 15 जनवरी 2025, 03:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल (Yoon Suk Yeol Arrested) को गिरफ्तार किया गया. येओल अपने देश में मार्शल लॉ लगाने के कारण महाभियोग का सामना कर रहे हैं. पुलिस इससे पहले भी उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. लेकिन उनके समर्थकों के हंगामे की वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. 

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ अपने आवास में थे. स्थानीय न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 जनवरी को जांच एजेंसी के अधिकारी सीढ़ी लगाकर उनके घर में घुसे, तब जाके येओल की गिरफ्तारी हो सकी. उनकी गिरफ्तारी का ये दूसरा प्रयास था.

पुलिस ने उनके आवास के बाहर करीब 3000 कर्मियों को तैनात किया था. येओल के समर्थकों और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़पें भी हुईं. उनके आवास के पास दर्जनों समर्थक जमीन पर लेट गए थे. कुछ लोग पास में एक चर्च के बाहर प्रार्थना कर रहे थे और पुलिस के समक्ष अपना विरोध जता रहे थे. हालांकि, वहां कुछ ऐसे लोग भी मौजूद थे जो येओल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे. इन समूहों के बीच कोई बड़ी झड़प नहीं हुई है और इनके बीच से किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.

क्यों गिरफ्तार हुए Yoon Suk Yeol?

सिओल की अदालत ने करप्शन इंवेस्टिगेशन ऑफिस (CIO) को आदेश दिया था कि येओल को गिरफ्तार किया जाए. उन्हें पूछताछ के लिए कई बार तलब किया गया था लेकिन येओल एक बार भी नहीं पहुंचे.

आरोप है कि 3 दिसंबर की रात को उन्होंने अचानक से मार्शल लॉ की घोषणा कर दी. इस आदेश को लेकर जब वहां की संसद में चर्चा चल रही थी, तभी करीब 300 भारी हथियारों से लैस सैनिकों की भीड़ संसद में पहुंच गई. आरोप है कि येओल ने मतदान को बाधित करने के लिए सेना भेजी थी. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, सांसदों ने 6 घंटे के बाद ही मार्शल लॉ के आदेश को पलट दिया. 

ये बी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में आपातकालीन मार्शल लॉ लगा, राष्ट्रपति येओल ने की घोषणा

इसके बाद 14 दिसंबर को उनके खिलाफ महाभियोग पेश किया गया था. येओल पर विद्रोह और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं. रिपोर्ट है कि पूछताछ के बाद उनको उइवांग स्थित सिओल डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा.

South Korea में Martial Law का क्या मतलब है?

दक्षिण कोरिया का संविधान वहां के राष्ट्रपति को मार्शल लॉ लगाने का अधिकार देता है. लेकिन तभी जब युद्धकाल चल रहा हो या युद्ध जैसी स्थिति हो या कोई अन्य इमरजेंसी स्थिति हो. इस व्यवस्था में राष्ट्रपति के पास सेना के इस्तेमाल का अधिकार होता है. साथ ही 'प्रेस और सभा करने की स्वतंत्रता' जैसे नागरिक अधिकारों को निलंबित कर दिया जाता है. इस हालत मे राष्ट्रपति के पास अदालतों और सरकारी एजेंसियों की शक्तियों को अस्थायी रूप से सीमित करने का भी अधिकार होता है.

संसद की तरफ दौड़ पड़े थे सांसद

जिस तरह राष्ट्रपति के पास मार्शल लॉ लगाने का अधिकार है, उसी तरह वहां की नेशनल असेंबली को बहुमत के आधार पर मार्शल लॉ हटाने का अधिकार भी दिया गया है. इसलिए जैसे ही सांसदों को देश में मार्शल लॉ लगने की खबर मिली, अधिकतर सांसद नेशनल असेंबली की तरफ दौड़ पड़े ताकि इसके खिलाफ वोटिंग कर सकें. असेंबली की बिल्डिंग में पहुंचने के लिए सांसदों ने सेना के घेरे को तोड़ने का प्रयास किया. कुछ सदस्य दीवारों पर चढ़ गए ताकि किसी तरह अंदर पहुंचें और संसद की कार्यवाही को पूरा कर सकें. 300 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में 190 सांसदों ने वोट देकर जताया कि मार्शल लॉ हटाया जाए. इनमें खुद येओल की पार्टी के 18 सांसद शामिल थे. जबकि इस आदेश के पक्ष में एक भी सदस्य ने वोट नहीं किया.

महाभियोग में क्या कहा गया?

महाभियोग प्रस्ताव में कहा गया कि येओल ने जिस स्थिति में मार्शल लॉ लगाया है, वो गंभीर संकट के संवैधानिक मानक को पूरा नहीं करता. आगे कहा गया कि देश का संविधान राष्ट्रपति को संसद को निलंबित करने के लिए सेना का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता. प्रस्ताव में तर्क दिया गया है कि राजनीतिक पार्टी की गतिविधियों को निलंबित करना और नेशनल असेंबली को घेरने के लिए सैनिकों को तैनात करना विद्रोह के बराबर है.

Yoon Suk Yeol का बयान

गिरफ्तारी के बाद यून सुक येओल ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा है कि ये जांच अवैध है. उन्होंने कहा है कि वो CIO के समक्ष पेश होंगे ताकि कोई अनहोनी ना हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो इस जांच को वैध मानते हैं. येओल दक्षिण कोरिया के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनको गिरफ्तार किया गया है. वो ऐसे पहले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति भी बन गए हैं, जिनके पद रहते हुए देश छोड़ने पर बैन लगा है.

वीडियो: दुनियादारी: राष्ट्रपति की पत्नी, Dior का पर्स... दक्षिण कोरिया में लगे मार्शल लॉ की कहानी क्या है?

Advertisement