देश में सबसे बड़ा घर किस नेता का है. जाहिर है राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन. उसके बाद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का. लेकिन क्या ये पता है कि प्रधानमंत्री का सरकारी घर 7 RCR भी सोनिया गांधी के 10 जनपथ में बने मकान से छोटा है. खास बात ये है कि प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट और पी एम का घर सरकारी है. लेकिन 10 जनपथ पर बना सोनिया गांधी का घर उनके नाम एलॉट है. 15,181 स्क्वायर मीटर में फैला ये घर देश के किसी भी पॉलिटिकल पर्सन की रिहाइश में सबसे बड़ा है.
ये इन्फॉर्मेशन आई है RTI से. जिसका एप्लीकेशन दिया था देव आशीष भट्टाचार्य ने. इस रिपोर्ट के हिसाब से राष्ट्रपति भवन 320 एकड़ में फैला है. दूसरे नंबर पर है वाइस प्रेसीडेंट का रेजीडेंस. ये फैला है 26,333 स्क्वायर मीटर में. देश के किसी भी बड़े जिम्मेदारी वाली पोस्ट पर न होने के बावजूद सिर्फ एक सांसद की हैसियत से तो ये घर वाकई बहुत बड़ा है.
अब आगे का कुछ लेखा जोखा. कांग्रेस के वाइस प्रेसीडेंट राहुल गांधी का घर है 12 तुगलक लेन में. जो 5,022.58 स्क्वायर मीटर जगह घेरे है. प्रियंका गांधी का घर 2,765 स्क्वायर मीटर का है 35 लोधी स्टेट में.