The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sonia Gandhi will attend oppos...

बेंगलुरु में BJP के खिलाफ जुटेंगे 24 दल, इस बार बैठक में ये पार्टियां भी होंगी

अबकी बार 2 दिन होगी विपक्ष की बैठक, सोनिया गांधी भी पहुंचेंगी

Advertisement
Sonia Gandhi Bengaluru Opposition meet 24 parties to attend
मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक के लिए सभी विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता भेजा है | फाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
12 जुलाई 2023 (Updated: 12 जुलाई 2023, 01:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्र में सत्ताधारी BJP के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने की कोशिश में लगा है. एक मीटिंग बिहार में हो चुकी है. अब कर्नाटक में दूसरी होने वाली है. इंडिया टुडे से जुड़ीं मौसमी सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्ष की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. इस बार बैठक में 24 दलों के नेता शामिल होंगे. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगी.

मौसमी सिंह के मुताबिक सोनिया गांधी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष हैं. विपक्षी दलों की इस बैठक में उनकी उपस्थिति संभवतः ये सुनिश्चित करेगी कि बैठक अच्छे माहौल में हो. अगर किसी मुद्दे को लेकर मुश्किल होती है तो सोनिया गांधी उसे आसानी से सुलझवा दें.

इस बार कौन से दल शामिल होंगे?

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलुरु में होने वाली बैठक के लिए सभी विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता भेजा है. इस बार जो नए दल बैठक में बुलाए गए हैं, उनमें एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) के नाम शामिल हैं.

बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं के बीच दो दिन बातचीत होनी है. इसमें पहले दिन यानी 17 जुलाई को सभी नेता एक अनौपचारिक बैठक करेंगे. इसके अगले दिन 18 जुलाई को इन नेताओं के बीच एक औपचारिक बातचीत होगी. पहले दिन की बैठक खत्म होने के बाद सभी नेताओं को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक डिनर पार्टी देंगे.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2022 में बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. वो इसके बाद से ही विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग राज्यों में जाकर विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी की. इसके बाद उन्होंने 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई थी. इस महाबैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए थे.

पटना की बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ था?

पटना की बैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए थे. इन नेताओं के नाम नीतीश कुमार (जेडीयू), ममता बनर्जी (एआईटीसी), एमके स्टालिन (डीएमके), मल्लिकार्जुन खरगे (कांग्रेस), राहुल गांधी (कांग्रेस), अरविंद केजरीवाल (आप), हेमंत सोरेन (झामुमो), उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी), शरद पवार (एनसीपी), लालू प्रसाद यादव (राजद), भगवंत मान (आप), अखिलेश यादव (सपा), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), सुप्रिया सुले (एनसीपी), मनोज झा (राजद), फिरहाद हकीम (एआईटीसी), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), राघव चड्ढा (आप), संजय सिंह (आप), संजय राऊत (एसएस-यूबीटी), ललन सिंह (जेडीयू),संजय झा (जेडीयू), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), उमर अब्दुल्ला (नेकां), टीआर बालू (डीएमके), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल)तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (एआईटीसी), डेरेक ओ'ब्रायन (एआईटीसी), आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी) और डी राजा (सीपीआई) हैं.

वीडियो: पटना में विपक्ष की बैठक पर बोले PM मोदी, कहा- देश के खिलाफ बोल रहे ये लोग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement