इंटरनेट स्लो है, महंगा भी: स्टार्ट अप की स्टार्टिंग पर सॉफ्टबैंक के CEO
स्टार्ट अप इंडिया में सेल्फ लग गया है. इसकी शुरुआत में कुछ स्पेशल बातें कही गईं
Advertisement

फोटो - thelallantop
आज की मॉर्निंग सच्ची में गुड वाली रही. भोर में जगाने वाला मुर्गा भी कुकड़ूकू नहीं स्टार्टअप इंडिया बोला है. यही तो वो प्लान है जिसके बारे में इत्ते दिन से बात चल रही थी. सुब्बे सुब्बे वित्तमंत्री ने सेल्फ मार दिया है. ढेर सारी कंपनियों के CEO, फाउंडर और 2000 नए बिजनेस मैन पहुंचे इस इनॉगरेशन में. स्टार्टअप इंडिया का ऑफिशियल स्टार्टअप पीएम मोदी करेंगे शाम को. इस प्लान में नया बिजनेस शुरू करने वालों के लिए खास सुविधाएं रहेंगी. कंपनी शुरू करने के लिए पैसे का जुगाड़, टैक्स के झंझट में कमी और गवरमेंट की हेल्प रहेगी.इस मौके पर जिन खास लोगों ने जो स्पीच दी है वो देखो. कि किसने क्या कहा है. फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली की स्पीच से स्पेशल बातें- 1: लाइसेंस राज होगा खत्म और अगले महीने जो बजट आ रहा है, उसमें स्टार्टअप वालों के लिए टैक्स सिस्टम बेहतर होगा.2: सरकार और रिजर्व बैंक अगले कुछ महीनों में कुछ जुगाड़ करेंगे. जिससे बैंक ज्यादा लोन दे सकें.3: दुनिया भर की इकोनॉमी में छाई है मंदी. फिर भी भारत तेजी से बढ़ रहा है. 4: स्टार्टअप इंडिया के अलावा एक प्लान और है स्टैंड अप इंडिया. आगे उसी का नंबर है. जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और लेडीज के लिए बिजनेस की राह आसान की जाएगी. बैंकों से लोन की व्यवस्था होगी.5: हमारा इरादा है स्टेट की बेड़ियां तोड़ने का. कारोबारी जो काम करना चाहता है, वो किसी राज्य के बंधन में न रहे. सॉफ्टबैंक के CEO और फाउंडर मासायोशी सोन भी मौजूद थे. वो बोले- 1: इंडिया अगले 10 साल में चीन से आगे निकल जाएगा. 21वीं सेंचुरी इंडिया की है.2: पता है मैं बिल गेट्स से ज्यादा अमीर था. फिर मेरे शेयर्स के दाम गिर गए. फिर मैंने कमाया पैशन.3: यहां के लोगों में वो पैशन है. जवान स्मार्ट और अंग्रेजी बोलने में माहिर लोग हैं इंडिया के.4: मोबाइल में इंटरनेट स्लो है. और महंगा भी.इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेट्री शक्तिकांत दास भी थे. वो बोले "इंडिया में स्टार्टअप डालना मानो अभिमन्यु का चक्रव्यूह में घुसना" WeWork नाम की एक कंपनी है. जो ऑफिस बनाती है. तरह बेतरह के. उसके CEO एडम न्यूमैंन भी पहुंचे थे. कुछ कायदे की बातें उन्होने भी की- 1: अगर आपका बिजनेस सही है तो पैसा बढ़ने में प्रॉब्लम नहीं होगी.2: इंडिया की यंग जनरेशन इंडिया को ही नहीं, दुनिया को बदल देगी.3: बिजनेस में सफल होने के लिए पैशन और इंटेसन होना जरूरी है. हर वक्त पैसे के पीछे मत रहो. पैशन पैदा करो.