एसएन श्रीवास्तव कौन हैं, जो दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए?
अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.
Advertisement

25 फरवरी को एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) नियुक्त किया गया था. (फोटो: PTI)
कौन हैं एसएन श्रीवास्तव? एसएन श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) में तैनात थे. इससे पहले भी वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में रह चुके हैं. स्पेशल सेल में रहते हुए एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली में IPL मैच में फिक्सिंग का खुलासा किया था. उस वक्त वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में स्पेशल पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. श्रीवास्तव की नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है, जब दिल्ली में हुई हिंसा में 38 लोगों की मौत हुई है और करीब 200 लोग घायल हैं.Ministry of Home Affairs: SN Shrivastava posted with Delhi Police as Special CP is given additional charge of the post of Commissioner of Police, Delhi with effect from 1st March https://t.co/p7qlNfhAss
— ANI (@ANI) February 28, 2020
वीडियो- हिंसा पर पुलिस को हड़काने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस मुरलीधर का ट्रांसफर