The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • SN Srivastava will be the new ...

एसएन श्रीवास्तव कौन हैं, जो दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए?

अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
25 फरवरी को एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) नियुक्त किया गया था. (फोटो: PTI)
pic
आदित्य
28 फ़रवरी 2020 (Updated: 28 फ़रवरी 2020, 06:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया है. 28 फरवरी को इस बात का ऐलान किया गया. उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया है. वे 1 मार्च से पद संभाल लेंगे. 25 फरवरी को सीआरपीएफ के डीजी ट्रेनिंग IPS एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (कानून और व्यवस्था) नियुक्त किया गया था. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. पटनायक को लेकर कहा जा रहा था कि उन्हें एक्सटेंशन दिया जा सकता है, लेकिन दिल्ली में हुए दंगों के बाद इसकी संभावना खत्म हो गई. अमूल्य को इसी साल जनवरी में रिटायर होना था. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल एक महीने बढ़ाया गया. लेकिन 29 फरवरी को अब वो रिटायर हो रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी ANI का ट्वीट देखिए.कौन हैं एसएन श्रीवास्तव? एसएन श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) में तैनात थे. इससे पहले भी वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में रह चुके हैं. स्पेशल सेल में रहते हुए एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली में IPL मैच में फिक्सिंग का खुलासा किया था. उस वक्त वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में स्पेशल पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. श्रीवास्तव की नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है, जब दिल्ली में हुई हिंसा में 38 लोगों की मौत हुई है और करीब 200 लोग घायल हैं.
वीडियो- हिंसा पर पुलिस को हड़काने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस मुरलीधर का ट्रांसफर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement