The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Smriti Irani supporting indian...

स्मृति ईरानी ने चलाया एक ट्विटर ट्रेंड, जो सुपरहिट हो गया

स्मृति लोगों से उनके कपड़ों की फोटो मांगने लगीं. हैशटैग चला दिया और चल निकला.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
पंडित असगर
1 अगस्त 2016 (Updated: 1 अगस्त 2016, 04:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
स्मृति ईरानी टेक्सटाइल मिनिस्टर हैं. जब ये पद दिया गया था, तो लोगों के मजाक का निशाना बनी थीं. अब स्मृति ईरानी ने अपना काम शुरू कर दिया है. ट्विटर पर हैशटैग #IWearHandloom शुरू किया है. भारतीय बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए. अपनी फोटो ट्विटर पर अपलोड की है सिल्क की साड़ी पहने हुए. लोगों से हैंडलूम के कपड़ों में अपनी तस्वीर शेयर करने की अपील की है. साथ ही पांच दोस्तों को चैलेंज के तौर पर टैग करने को भी कहा है, ताकि वो भी अपनी तस्वीर शेयर करें.
https://twitter.com/smritiirani/status/760045551853400064
अगर कोई ट्विटर पर फोटो अपलोड कर रहा है उसे टेक्सटाइल मिनिस्ट्री से थैंक्यू भी कहा जा रहा है. द लल्लनटॉप ने ट्वीट किया तो उसे फौरन शुक्रिया भी अदा कर दिया गया.
ट्विटर पर द लल्लनटॉप को कहा शुक्रिया.
ट्विटर पर लल्लनटॉप का कहा शुक्रिया.

ट्विटर पर शुरू हुई ये मुहिम भारतीय बुनकरों की तरफ इंडियंस का कुछ ध्यान तो खींचेगी. जिससे भारतीय कामगारों को फायदा ही होगा. खुद देख लो किसने क्या कहा और कैसी तस्वीर शेयर की.
https://twitter.com/gauravcsawant/status/760093960119394304
अमृता फडनवीस, महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडनवीस की पत्नी हैं. प्लेबैक सिंगर और सोशलिस्ट भी हैं. उन्होंने तो अपनी सुंदर सी तस्वीर शेयर ही की. देवेन्द्र फडनवीस ने भी टेक्सटाइल और हैंडलूम सेक्टर को बढ़ावा देने की अपील की.
https://twitter.com/fadnavis_amruta/status/760086677285113856
https://twitter.com/Dev_Fadnavis/status/760067275630243840
किरण रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश से एमपी हैं और सेंटर गवर्नमेंट में गृह राज्यमंत्री हैं. अपनी तस्वीर शेयर की. खादी, सूती और ऊनी कपड़ों की तारीफ भी.
https://twitter.com/KirenRijiju/status/760060337324433408
निरूपमा राव इंडियन फॉरेन सेक्रेट्री रह चुकी हैं. इस पद तक पहुंचने वाली चोकिला अय्यर के बाद वो दूसरी महिला हैं.
https://twitter.com/NMenonRao/status/760092276928286721
https://twitter.com/Jayajaitly/status/760103419185168384


ये भी पढ़ें

डिमोशन मैडम स्मृति का, बधाइयां मिल रही 21 साल के लौंडे को

सॉरी स्मृति, अब जावड़ेकर जी HRD मिनिस्टर हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement