The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sidhu-moosewala-new-song-syl-r...

सरकार की शिकायत पर यूट्यूब से हटाया गया सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'SYL'

सिद्धू के इस नए म्यूजिक वीडियो में पंजाब और हरियाणा के बीच SYL (सतलुज-यमुना लिंक) के मुद्दे को हाईलाइट किया गया, जिसकी वजह से दोनों राज्यों के बीच बहुत तनाव रहता है.

Advertisement
youtube_removed_syl
सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
आयूष कुमार
26 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद रिलीज हुआ उनका गाना 'सतलुज-यमुना लिंक' (SYL) रविवार, 26 जून को यूट्यूब से हटा दिया गया है. 23 जून को रिलीज हुए इस गाने को कुछ घंटों में यूट्यूब पर करोड़ों लोगों ने देखा था. इस गाने में सिद्धू ने SYL समेत पंजाब के कई अहम मुद्दों पर बात की थी. इस वजह से ये गाना राजनीतिक चर्चा का विषय भी बन गया था. यूट्यूब के इस फैसले के बाद मूसेवाला के फैंस सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं.

SYL का मतलब सतलुज यमुना लिंक नहर है, जिसे 'एसवाईएल नहर' (SYL Canal) के नाम से भी जाना जाता है. 214 किमी लंबी सतलुज यमुना लिंक नहर पिछले तीन दशकों से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद का मुद्दा रही है.  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, SYL गाने के राइटर और कंपोजर सिद्धू मूसेवाला ही थे. म्यूजिक प्रोड्यूसर MXRCI ने शुक्रवार यानी 23 जून को ही इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया था. केवल तीन दिन के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर दो करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था. सिद्धू मूसेवाला के नाम से बने चैनल पर रिलीज हुए इस गाने की लिंक पर क्लिक करने से अब वीडियो नहीं दिख रहा है. इसकी जगह एक मैसेज दिख रहा है, जिसमें लिखा है, 

"सरकार की कानूनी शिकायत की वजह से यह कॉन्टेंट इस देश के डोमेन पर उपलब्ध नहीं है."

लेकिन दूसरे देशों में यूट्यूब यूजर्स इस वीडियो को देख सकते हैं.   

गाना रिलीज होने के बाद विवाद

दरअसल सिद्धू के इस नए म्यूजिक वीडियो में पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक) के मुद्दे को हाईलाइट किया गया, जिसकी वजह से दोनों राज्यों के बीच बहुत तनाव रहता है. दरअसल, 214 किलोमीटर लंबी सतलुज-यमुना लिंक नहर के जरिए पंजाब से पानी हरियाणा और दिल्ली तक जाना था. जबकि पंजाब की दलील यह है कि रावी-ब्यास  के पानी पर उसका पहला हक है, क्योंकि राज्य नदी के ऊपरी हिस्से में मौजूद है. विरोध के चलते आज भी यह परियोजना अधूरी पड़ी हुई है. जिस वजह से पिछले तीन दशकों से दोनों राज्यों के बीच विवाद चल रहा है.

इसके अलावा गाने के वीडियो में बलविंदर सिंह जटाना की भी तस्वीर शामिल है. बलविंदर सिंह को खालिस्तान समर्थक बब्बर खालसा का सहयोगी बताया जाता है. जटाना ने 23 जुलाई 1990 को चंडीगढ़ स्थित SYL दफ्तर में घुसकर चीफ इंजीनियर एमएल सीकरी और सुप्रींटेंडेंट इंजीनियर एएस औलख की हत्या कर दी थी. मूसेवाला के इस गाने पर हरियाणा के कलाकारों ने नाराजगी जताई थी. हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फौगाट ने इस गाने के जवाब में एक नया गाना बनाने का ऐलान भी कर दिया है.

SYL गाने में केंद्र के तीन कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में शुरू हुए किसान आंदोलन और लाल किले हिंसा का भी जिक्र किया गया. इससे पहले 29 मई को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस इस मर्डर केस में शामिल दर्जनों आरोपियों को अब तक हिरासत में ले चुकी है. वहीं, और हमलावरों की तलाश जारी है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement