The Lallantop
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला मर्डर में इस्तेमाल हुई AN 94 राइफल की पूरी कहानी

एजेंसियां पता लगाने में जुटी हैं कि रूसी राइफल पंजाब के अंदर कैसे आई?

Advertisement
31 मई 2022 (Updated: 1 जून 2022, 12:35 IST)
Updated: 1 जून 2022 12:35 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मशहूर पंजाबी सिंगर. रविवार को पंजाब (Punjab) के मनसा (Mansa) में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि उनकी गाड़ी पर 30 से 35 राउंड फायर किए गए. हैरानी की बात ये है कुछ ही मिनटों में इतनी ज्यादा गोलियां कैसे दागी गईं. मौके से मिले गोलियों के खोखे की पड़ताल की तो जो पता चला उससे जांच एजेंसियों के हाथ-पैर फूल गए.  एएन-94 (AN-94) खतरनाक ऑटोमेटिक रूसी असाल्ट राइफल (Russian Assault Rifle). इसी से चली हुई गोलियों के खोखे सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी के पास से मिले. एजेंसियां पता लगाने में जुटी हैं कि रूसी राइफल पंजाब के अंदर कैसे आई? देखें वीडियो.

thumbnail

Advertisement

Advertisement