India और Pakistan के बीच Ceasefire हो गया है. सैन्य अधिकारियों से OperationSindoor पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीजफायर से जुड़ा सवाल किया गया. इस दौरान इंडियनआर्मी, एयर फोर्स और नेवी के टॉप कमांडर जवाब दे रहे थे. पाकिस्तान की मंशा पर सवालकिया गया कि वो इस सीजफायर का इस्तेमाल युद्ध की तैयारी और सहयोगी देशों से हथियारमंगवाने के लिए कर सकता है. तो भारतीय सेना ने क्या जवाब दिया? जानने के लिए पूरावीडियो यहां देखें.