"मैं उसके साथ जाना चाहता था" - सिद्धू मूसेवाला के पापा हत्या के दिन की कहानी सुनाते रोने लगे
बलकौर सिंह ने कहा - "उसने कहा कि आप खेत से आए हो, आराम करो."

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की आज यानी 8 जून को अंतिम अरदास थी. अपने चहेते सिंगर की याद में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. खबरों के मुताबिक पंजाब का पूरा मानसा आज मूसेवाला के पोस्टरों से पटा हुआ दिख रहा था. लोग सिद्धू मूसेवाला अमर रहे के नारे लगा रहे थे. हर तरफ 'Legend Never Die' के नारे और पोस्टर ही पोस्टर थे. लोग मूसेवाला की तरह पगड़ी बांध रहे थे. लेकिन जब सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने बोलने के लिए माइक संभाला तो हर कोई भावुक हो गया.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बेटे से आखिरी बातचीत के बारे में बताया. उन्होंने कहा,
पता नहीं कितनी मनहूस 29 तारीख आई थी. उस दिन मैं उसके साथ जाना चाहता था. लेकिन मुझे वो साथ नहीं ले गया. उसने कहा कि आप खेत से आए हो, आराम करो.
सिद्धू के पिता अपने बेटे की बातें बताते जा रहे थे और पूरा माहौल आंसुओं से सराबोर हो रहा था. उन्होंने कहा,
मेरा बेटा एक साधारण सीधा साधा बच्चा था. दूसरी क्लास से 12वीं तक स्कूल जाने के लिए वो हर रोज 24 किलोमीटर साइकिल चलाता था. हमारे पास ना ज्यादा जमीन थी ना ही पैसा. लेकिन उसने सब कुछ अपनी मेहनत से हासिल किया.
अपने बेटे से तारीफ करते हुए बलकौर सिंह भी भावुक थे. उन्होंने अपने रिश्तों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा,
मेरे बेटे ने जेब में कभी पर्स नहीं रखा. जब भी पैसे की जरूरत होती मुझसे मांगता था. ऐसे कभी नहीं हुआ कि घर से निकला हो और मेरे पैर छूकर ना गया हो.
सिद्धू के पिता ने कहा कि उन्हें आज भी नहीं पता कि उसका क्या कसूर था. वो हमेशा कहता था कि उसने कभी किसी का बुरा नहीं किया. इस बीच सिद्धू के पिता ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि हर चीज़ को खबर मत बनाइए.
सिद्धू के पिता ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे दुख में साथ देने के लिए शुक्रिया. उन्होंने कहा कि मुझे हिम्मत मिली है. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि मैं आपके बीच सिद्धू को जिंदा रखूं.
वीडियो: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का ये वीडियो देख हर कोई रोया