आखिरी ओवर में मैच जिताने के बाद इस एक काम के लिए शोएब मलिक की जय जय हो रही है
यंगस्टर्स के लिए सीख है.
Advertisement

शोएब मलिक के इस जेस्चर से क्रिकेट की दुनिया गदगद है.
मैच हारने के बाद गेंदबाज आफताब आलम फील्ड पर बैठ कर रोने लगा. बाकी सब लोग एक दूसरे को ग्रीट करने लगे मगर शोएब मलिक ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाने को बीच में छोड़ आफताब को रोते देख लिया औऱ वो तुरंत उसके पास जाकर चुप कराने लगे. वो साथ में घुटने टेक बैठ गए औऱ तब तक क्रीज नहीं छोड़ी जब तक आफताब को हौसला नहीं दिया. साथ के बल्लेबाज हसन अली ने भी इस बात का ख्याल रखा कि आफताब चुप हो जाएं. कमेंटेर्स और पूर्व क्रिकेटर्स समेत सोशल मीडिया पर भी दुनिया भर से लोगों ने शोएब मलिक की इस स्पिरिट की दाद दी.Shoaib Malik ... you have won my heart ❤❤ A man with an epic class 👌👌 Stay Blessed !!!@realshoaibmalik#PAKvAFG pic.twitter.com/QdfsDtW3Ye
— Ammara Awan (@Ammaraa1782) September 21, 2018








मैच से जुड़ा लल्लनटॉप वीडियो देखिए-