The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shoaib Malik is being hailed a...

आखिरी ओवर में मैच जिताने के बाद इस एक काम के लिए शोएब मलिक की जय जय हो रही है

यंगस्टर्स के लिए सीख है.

Advertisement
Img The Lallantop
शोएब मलिक के इस जेस्चर से क्रिकेट की दुनिया गदगद है.
pic
प्रवीण
22 सितंबर 2018 (Updated: 22 सितंबर 2018, 08:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एशिया कप चल रहा है और यहां अफगानिस्तान की टीम धूम मचाए हुए है. पहले बांग्लादेश को बुरी तरह हराने वाली अफगान टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ भी खूब दम दिखाया. पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 257 रन बनाए और फिर पाकिस्तान के सामने इस स्कोर को डिफेंड करने के लिए भी बढ़िया फाइट मारी. मैच आखिरी ओवर तक गया. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे मगर यहां शोएब मलिक ने ये मैच जिता दिया. ये भी देखिए कि कैसे. पहली गेंद पर कोई रन नहीं ले पाए. दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया और तीसरी पर चौका मारकर मैच जिता दिया. यहां शोएब मलिक की नाबाद 51 रनों की पारी के लिए तो तारीफ हुई ही, मगर इससे ज्यादा तारीफ हुई और अभी भी हो रही है- खेलभावना दिखाने के लिए. मैच हारने के बाद गेंदबाज आफताब आलम फील्ड पर बैठ कर रोने लगा. बाकी सब लोग एक दूसरे को ग्रीट करने लगे मगर शोएब मलिक ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाने को बीच में छोड़ आफताब को रोते देख लिया औऱ वो तुरंत उसके पास जाकर चुप कराने लगे. वो साथ में घुटने टेक बैठ गए औऱ तब तक क्रीज नहीं छोड़ी जब तक आफताब को हौसला नहीं दिया. साथ के बल्लेबाज हसन अली ने भी इस बात का ख्याल रखा कि आफताब चुप हो जाएं. कमेंटेर्स और पूर्व क्रिकेटर्स समेत सोशल मीडिया पर भी दुनिया भर से लोगों ने शोएब मलिक की इस स्पिरिट की दाद दी. AkramCapture123456
मैच से जुड़ा लल्लनटॉप वीडियो देखिए-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement