राज कुंद्रा कंट्रोवर्सी का खामियाज़ा 'हंगामा-2' को न भुगतना पड़े, इसलिए शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा है?
शिल्पा शेट्टी ने 14 सालों बाद 'हंगामा 2' से फिल्मों में वापसी की है.
Advertisement

एक फिल्म इवेंट के दौरान राज कुंद्रा के मूंछ को ताव देती शिल्पा शेट्टी.
''मैं योगा से मिली सीख में यकीन रखती हूं और उसे अमल में लाती हूं- 'जीवन अगर कहीं है, तो इसी पल में है.' हंगामा 2 को एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम ने अथक मेहनत की है. और चाहे जो भी हो फिल्म को कभी नुकसान नहीं होना चाहिए. इसलिए आज मैं आप सब से गुज़ारिश करती हूं कि इस फिल्म को बनाने में शामिल हर एक व्यक्ति के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए आप अपनी फैमिली के साथ हंगामा 2 देखें.शुक्रियाआपकी आभारी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा''
राज कुंद्रा के खबरों में आने के बाद शिल्पा ने पहली बार कोई ट्वीट किया है. वो इसलिए क्योंकि 23 जुलाई की शाम 7:30 बजे उनकी फिल्म 'हंगामा 2' ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म को देखने के लिए आपके पास हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन होना ज़रूरी है. शिल्पा शेट्टी आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'अपने' में फुल फ्लेज़्ड रोल में नज़र आई थीं. उसके बाद से उन्होंने किसी फिल्म में लीड रोल नहीं किया है. हालांकि इस बीच वो ‘दोस्ताना’ और ‘ढिंशक्याऊं’ जैसी फिल्मों में गेस्ट रोल्स में नज़र आई थीं. 'ढिंशक्याऊं' से शिल्पा शेट्टी बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हुई थीं. अब 14 साल बाद वो एक बार लीडिंग लेडी के तौर पर फिल्म 'हंगामा 2' में दिखाई देने वाली हैं. शिल्पा शेट्टी ने 2009 में बिज़नेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. इस शादी से उन्हें बेटा विआन और बिटिया समीशा हैं. 19 जुलाई, 2021 को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफिक वीडियो बनाने और फैलाने मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था.(1/2)
I believe and practice the teachings of Yoga, “The only place where life exists is the present moment, NOW.” Hungama 2 involves the relentless efforts of an entire team that’s worked very hard to make a good film, and the film shouldn’t suffer… ever!#Hungama2 pic.twitter.com/JCeEGXVZ09 — SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) July 23, 2021