The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sharmistha Mukherje posts on f...

फेसबुक पर देश के राष्ट्रपति की बेटी को वल्गर मैसेज कर रहा था ये छिछोरा

शर्मिष्ठा मुखर्जी खुद कांग्रेस की बड़ी नेता हैं, घटिया सा मैसेज करने वाले को फेसबुक पर ही सबक सिखा दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
13 अगस्त 2016 (Updated: 13 अगस्त 2016, 08:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शर्मिष्ठा मुखर्जी देश के राष्ट्रपति की बेटी हैं. पर उनकी पहचान सिर्फ इतनी नहीं है. वो खुद कांग्रेस की बड़ी नेता हैं. स्पोक्सपर्सन हैं. बहुत अच्छी कत्थक डांसर हैं. जेएनयू से पढ़ी हैं .
लेकिन फेसबुक सबके लिए घटिया है. उनके इनबॉक्स में पार्थ मंडल नाम का एक बंदा आकर वल्गर मैसेज कर रहा था. पर कुछ लोग ऐसे लोगों का घटियापा जगजाहिर करने की हिम्मत दिखाते हैं. शर्मिष्ठा ने वही किया. पहले तो उनको लगा जाने दें. फिर उस छिछोरे की हरकत के स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दिए. ताकि वो और किसी से ऐसी नीचता न करे. ऐसे लोगों को बिना सबक सिखाये जाने दो तो ये और सिर चढ़ते हैं.
शर्मिष्ठा ने बाकायदा उसको टैग किया, उसकी चैट के स्क्रीनशॉट लगा दिए. अगले को हमेशा के लिए सीख मिल जाएगी कि इनबॉक्स में वो किसी को कुछ भी बक कर साफ़ नहीं बच सकता.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement