फेसबुक पर देश के राष्ट्रपति की बेटी को वल्गर मैसेज कर रहा था ये छिछोरा
शर्मिष्ठा मुखर्जी खुद कांग्रेस की बड़ी नेता हैं, घटिया सा मैसेज करने वाले को फेसबुक पर ही सबक सिखा दिया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
लेकिन फेसबुक सबके लिए घटिया है. उनके इनबॉक्स में पार्थ मंडल नाम का एक बंदा आकर वल्गर मैसेज कर रहा था. पर कुछ लोग ऐसे लोगों का घटियापा जगजाहिर करने की हिम्मत दिखाते हैं. शर्मिष्ठा ने वही किया. पहले तो उनको लगा जाने दें. फिर उस छिछोरे की हरकत के स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दिए. ताकि वो और किसी से ऐसी नीचता न करे. ऐसे लोगों को बिना सबक सिखाये जाने दो तो ये और सिर चढ़ते हैं.शर्मिष्ठा ने बाकायदा उसको टैग किया, उसकी चैट के स्क्रीनशॉट लगा दिए. अगले को हमेशा के लिए सीख मिल जाएगी कि इनबॉक्स में वो किसी को कुछ भी बक कर साफ़ नहीं बच सकता.