The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shakib Al Hasan Goes Berserk A...

दुनिया के नंबर एक ऑल-राउंडर की इस हरकत पर हर क्रिकेट फैन को गुस्सा आएगा!

बाद में माफी मांगी.

Advertisement
Img The Lallantop
शाकिब अल हसन को इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 सालों का अनुभव है. फोटो: Screenshot
pic
विपिन
11 जून 2021 (Updated: 11 जून 2021, 02:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
क्रिकेट के मैदान पर अंपायर और क्रिकेटर्स की नोकझोंक आम बात है. कई बार खिलाड़ी अंपायर्स के फैसले से संतुष्ट नहीं होते हुए भी उस फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन ढाका की लीग में एक इंटरनेशनल खिलाड़ी अंपायर पर इस तरह से बौखलाया कि लोगों को ये रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. वो खिलाड़ी हैं दुनिया के नंबर एक वनडे ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन. बांग्लादेशी स्टार और ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन ने ढाका लीग में बहुत ही खराब व्यवहार किया. बांग्लादेश के T20 टूर्नामेंट मैच के दौरान शाकिब एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार अंपायर पर बुरी तरह से बौरा गए. वो इस तरह से आपा खो बैठे कि स्टंप पर लात मारी और एक बार तो स्टम्पस उखाड़कर ही फेंक दिए. उनकी इस हरकत से क्रिकेट फैंस खासे नाराज़ हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर शाकिब के इस रवैये की आलोचना की है, साथ ही ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से शाकिब को बैन करने तक की मांग कर दी. क्यों आया शाकिब को गुस्सा?पहली घटना, शाकिब अल हसन इस लीग में मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से खेलते हुए अब्हनी के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को गेंदबाज़ी कर रहे थे. उनकी एक गेंद सीधे रहीम के पैर पर लगी जो कि विकेटों के सामने थे. उन्होंने LBW की अपील जिसे अंपायर ने नकार दिया. बस इसी बात पर शाकिब अल हसन गुस्सा हो गए. उन्होंने बोलिंग छोर के स्टम्प को लात मार दी. इसके बाद वो अंपायर से बदतमीजी भी करने लगे. दूसरी घटना अब्हनी टीम की बैटिंग के छठे ओवर में घटी. जब अंपायर ने 5.5 ओवर के बाद बारिश की वजह से मैच रोकने का फैसला लिया. अंपायर के मैच को रोकते ही शाकिब गुस्सा गए और सीधे अंपायर के पास आकर अपने हाथों से स्टंप्स को उखाड़ा और पिच पर पटक मारा. इसके बाद उनके ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. शाकिब ने मांगी माफी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शाकिब अल हसन ने माफी मांग ली है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा,
''प्यारे फैंस और फॉलोअर्स, मैं मैच में मैदान पर आपा खोने के लिए सभी से माफी मांगता हूं. खासकर उनसे जो घर पर ये मैच देख रहे थे. मुझ जैसे अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह से रिएक्ट नहीं करना चाहिए, लेकिन कई बार बदकिस्तमी से ये सब हो जाता है.''
उन्होंने इस मामले में टीम मैनेजमेंट, टूर्नामेंट ऑफिशियल्स और ऑर्गनाइज़ेशन कमेटी से भी माफी मांग ली है. मैच का परिणाम क्या रहा? मैच अब्हनी लिमिटेड और मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के बीच शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. शाकिब की टीम मोहम्मदन ने पहले बैटिंग करते हुए 145/6 रन बनाए. कप्तान शाकिब टीम के लिए 37 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे. जवाब में जब अब्हनी की टीम 5.5 ओवर में 31/3 रन बनाकर खेल रही थी. तो अंपायर ने बारिश की वजह से मैच रोक दिया. इसके बाद जब खेल दोबारा शुरू हुए तो डकवर्थ लुईस नियम से अब्हनी को जीतने के लिए नौ ओवरो में 76 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम ओवर खत्म होने तक 44 रन ही बना सकी और मैच गंवा बैठी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement