दुनिया के नंबर एक ऑल-राउंडर की इस हरकत पर हर क्रिकेट फैन को गुस्सा आएगा!
बाद में माफी मांगी.
Advertisement

शाकिब अल हसन को इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 सालों का अनुभव है. फोटो: Screenshot
दूसरी घटना अब्हनी टीम की बैटिंग के छठे ओवर में घटी. जब अंपायर ने 5.5 ओवर के बाद बारिश की वजह से मैच रोकने का फैसला लिया. अंपायर के मैच को रोकते ही शाकिब गुस्सा गए और सीधे अंपायर के पास आकर अपने हाथों से स्टंप्स को उखाड़ा और पिच पर पटक मारा.Shit Shakib..! You cannot do this. YOU CANNOT DO THIS. #DhakaLeague It’s a shame. pic.twitter.com/WPlO1cByZZ
— Saif Hasnat (@saifhasnat) June 11, 2021
इसके बाद उनके ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. शाकिब ने मांगी माफी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शाकिब अल हसन ने माफी मांग ली है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा,5.5 overs bowled Dls method would have come to play after 6 overs! That's why Shakib was frustrated to bowl another ball. And also umpire gave not out to a plumb LBW! Maybe Shakib sensed something fishy! Because fixing is nothing new in DPL#DPLT20 #DPL #ShakibAlHasan #Abahani pic.twitter.com/viCzCUTKHl
— Tamim Iqbal FC (@Tamim28fc) June 11, 2021
''प्यारे फैंस और फॉलोअर्स, मैं मैच में मैदान पर आपा खोने के लिए सभी से माफी मांगता हूं. खासकर उनसे जो घर पर ये मैच देख रहे थे. मुझ जैसे अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह से रिएक्ट नहीं करना चाहिए, लेकिन कई बार बदकिस्तमी से ये सब हो जाता है.''उन्होंने इस मामले में टीम मैनेजमेंट, टूर्नामेंट ऑफिशियल्स और ऑर्गनाइज़ेशन कमेटी से भी माफी मांग ली है. मैच का परिणाम क्या रहा? मैच अब्हनी लिमिटेड और मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के बीच शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. शाकिब की टीम मोहम्मदन ने पहले बैटिंग करते हुए 145/6 रन बनाए. कप्तान शाकिब टीम के लिए 37 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे. जवाब में जब अब्हनी की टीम 5.5 ओवर में 31/3 रन बनाकर खेल रही थी. तो अंपायर ने बारिश की वजह से मैच रोक दिया. इसके बाद जब खेल दोबारा शुरू हुए तो डकवर्थ लुईस नियम से अब्हनी को जीतने के लिए नौ ओवरो में 76 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम ओवर खत्म होने तक 44 रन ही बना सकी और मैच गंवा बैठी.