Jawan में शाहरुख ख़ान ने फोन इस्तेमाल किया, पब्लिक क्यों बोली- यू आर वेरी चालाक ब्रो...
Shahrukh Khan की Jawan सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के एक सीन में शाहरुख के हाथ में एक स्मार्टफोन है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है.

शाहरुख ख़ान की जवान (Jawan) सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है, इसकी खबर आपको होगी ही. फिल्म में क्या अच्छा क्या बुरा उसकी चर्चा तो सभी जगह है, लेकिन एक चर्चा सोशल मीडिया पर अलग से चल रही है. चर्चा है एक फोन की, जो फिल्म में शाहरुख के हाथ में दिखा था. सीन कुछ जमा चंद सेकंड का है लेकिन पब्लिक कह रही यू आर वेरी चालक ब्रो तो कोई गद्दारी करबे वाला मीम शेयर कर रहा. आखिर ऐसा क्या है इस फोन में जो जनता मौज लेने लगी. हम बताते हैं.
जनता बोली ‘गद्दारी करबे’अब ये बात किसी से छिपी नहीं की सुपर स्टार शाहरुख चायनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी (Realme) के ब्रांड एंबेसडर हैं. हाल के दिनों में कंपनी ने जितने भी स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च किये. सभी का प्रमोशन शाहरुख ने ही किया है. टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर वो रियलमी के स्मार्टफोन का प्रचार करते नजर आते हैं. वैसे तो रियलमी, एक और दूसरी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो का सब-ब्रांड है मगर भारतीय बाजार में इसकी अपनी पहचान है. विशेषकर बजट और मिडरेंज सेगमेंट में. और अब तो खुद SRK उनसे जुड़े हुए हैं.
मगर जवान में शाहरुख Poco का फोन चलाते दिख रहे. पोको मतलब स्मार्टफोन मेकर शाओमी की एक और कंपनी. वैसे तो शाओमी रेडमी ब्रांड का भी मालिकाना हक रखती है लेकिन रियलमी से मिल रही कड़ी टक्कर के कारण उसने पोको ब्रांड के नाम से भी स्मार्टफोन बाजार में उतारे. टारगेट सेगमेंट वही था, मतलब बजट और मिडरेंज. परिचय-परिचय खेल लिया. अब बात जवान के सीन की.
जिस सीन में Poco का फोन दिख रहा है वो इस तरह फिल्माया गया है कि हर किसी की नजर में आ ही जाएगा. फिल्म का ये सीन अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
Pratik Rai नाम के यूजर ने X पर फोटो के साथ पोस्ट किया.
पोस्ट के मुताबिक,
रियलमी ने SRK को अपने स्मार्टफोन बिजनेस का ब्रांड एंबेसडर बनाया वहीं SRK जवान में…
राकेश नाम के यूजर ने शाहरुख की रियलमी के स्मार्टफोन और जवान में Poco के स्मार्टफोन के साथ इमेज पोस्ट की. साथ में शाहरुख के लिए लिखा I am Very Chalaak Broo !
इतना ही नहीं उन्होंने तो गद्दारी करबे वाली बात भी कह दी. राकेश के पोस्ट को अभी तक 19 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों ने तो उनसे पोको के फोन का मॉडल भी पूछ लिया.
Shazzam नाम के यूजर ने x पर लिखा,
पोको ऊपर वाले को शुक्रिया बोल रहा होगा कि उसने रियमली से कॉन्ट्रेक्ट से पहले सीन शूट कर लिया था. उनकी पोस्ट के मुताबिक हालांकि खुद शाहरुख अब पोको को नहीं बचा सकते.
मतलब साफ है पब्लिक फुल मजे ले रही है. हालांकि इस सीन पर दोनों कंपनियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रही बात जवान की तो उससे जुड़ी हर खबर के लिए हमारे सिनेमा के पेज पर आ जाइए और शाहरुख वाले रियलमी का पता-ठिकाना आपको यहां क्लिक करके मिल जाएगा.
वीडियो: 5G स्मार्टफोन चाहिए लेकिन बजट टाइट है, सबसे बेहतरीन ऑप्शन ये रहे