The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shahrukh Khan Sameer Wankhede ...

'...मेरे परिवार पर दया करें', शाहरुख और समीर वानखेड़े की लंबी वॉट्सऐप चैट सामने आई

शाहरुख खान ने वानखेड़े से कहा था- "हमेशा आभारी रहूंगा."

Advertisement
Shahrukh Khan Sameer Wankhede chat
समीर वानखेड़े ने चैट का स्क्रीनशॉट हाई कोर्ट में जमा किया है (फाइल फोटो- ट्विटर/पीटीआई)
pic
साकेत आनंद
19 मई 2023 (Updated: 19 मई 2023, 05:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. CBI ने हाल में समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार और घूसखोरी का केस दर्ज किया था. वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने ‘मुंबई क्रूज ड्रग्स केस’ से आर्यन खान को निकालने के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. हाई कोर्ट में वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई होनी है. इस बीच समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की एक कथित वॉट्सऐप चैट सामने आई है. वानखेड़े का दावा है कि शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन का ध्यान रखने के लिए ये मैसेज किए थे. दावे के मुताबिक ये मैसेज उसी दौरान आए थे, जब आर्यन को हिरासत में लिया गया था.

इंडिया टुडे से जुड़े मुस्तफा शेख की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चैट के प्रिंटआउट को वानखेड़े ने हाई कोर्ट में जमा किया है. चैट में जो लिखा है, उसके मुताबिक शाहरुख उनसे कहते हैं- समीर साहब क्या मैं आपसे एक मिनट के लिए बात कर सकता हूं. मैं जानता हूं कि यह आधिकारिक रूप से सही नहीं है और गलत हो सकता है लेकिन एक पिता के तौर पर मैं आपसे बात करना चाहता हूं. मैं मीडिया में नहीं गया. मैंने कोई बयान नहीं दिया है. मैंने सिर्फ आपकी उदारता पर भरोसा किया है. मैं आपसे विनती करता हूं कि मुझ पर और मेरे परिवार पर दया करें.

"हमेशा आभारी रहूंगा"

इस मैसेज के जवाब में वानखेड़े कहते हैं- प्लीज कॉल. दरअसल, 2 अक्टूबर 2021 को कार्डेलिया क्रूज पर छापेमारी में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 3 अक्टूबर को शाहरुख के बेटे आर्यन भी पकड़े गए थे. आर्यन खान 26 दिन जेल में रहे थे. समीर वानखेड़े ने जो कथित चैट शेयर किया है उसमें 3 अक्टूबर और उसके बाद के मैसेज दिख रहे हैं. शाहरुख उनसे कहते हैं आर्यन को जेल में ना रखें, इससे उसके हौसले टूट जाएंगे.

चैट में वानखेड़े का एक जवाब है- शाहरुख, वो एक अच्छा लड़का है. उम्मीद करता हूं कि उसमें निश्चित रूप से सुधार होगा. मैंने काफी काउंसलिंग की है. मुश्किल दिन जल्द खत्म हो जाएंगे.

इसके बाद शाहरुख के कई मैसेज आते हैं. 7 अक्टूबर को वो एक मैसेज में कहते हैं, 

"अगर एक कानूनी अधिकारी की गरिमा को बिना खोए, आप किसी भी तरीके से मेरी मदद कर सकते हैं तो कृपया करें. मैं हमेशा के लिए आपका आभारी रहूंगा. मुझे तकनीकी चीजों के बारे में नहीं पता है लेकिन अगर डिपार्टमेंट इनचार्ज को लगता है कि सब ठीक है और आप संतुष्ट हैं...तो अधिकारी 'छोटा सा जवाब' दे दें. मैं वादा करता हूं कि आपको जैसे सहयोग की जरूरत है, वो मदद करेगा. प्लीज इस विनती को मानें. यह बहुत बड़ा एहसान होगा क्योंकि परिवारवाले चाहते हैं कि वो घर पर रहे. और उस पर किसी तरह दाग ना लगे."

इस पर वानखेड़े जवाब देते हैं- डियर शाहरुख, एक पिता के तौर पर मेरी आपसे संवेदना है. सबकुछ जल्द ठीक हो जाएगा.

"विनती ही कर सकता हूं"

चैट में शाहरुख के कुछ और मैसेज हैं. इसमें वो लिखते हैं- प्लीज थोड़ी मेहरबानी दिखाएं. मैं एक पिता के तौर पर सिर्फ विनती ही कर सकता हूं.

इस पर वानखेड़े जवाब देते हैं- डियर शाहरुख, काश मैं जोनल डायरेक्टर के बदले आपसे दोस्त की तरह बात कर पाता और मौजूदा स्थिति को समझा पाता. कुछ लोग पूरे माहौल को खराब कर रहे हैं. मैं बच्चों को सुधारने के लिए काम करना चाहता हूं. ताकि उन्हें बेहतर जिंदगी और राष्ट्र सेवा का मौका मिल सके. लेकिन, दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने फायदे के लिए मेरी इन कोशिशों को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

शाहरुख इस पर जवाब देते हैं- लेकिन मेरा बेटा इसका हिस्सा नहीं है. आप भी जानते हैं. आप जानते हैं कि इसमें उसकी हिस्सेदारी कम से कम है. उसे सुधार की जरूरत है. शाहरुख लिखते हैं कि वे अपने अधिकारियों से कहें कि भगवान के लिए थोड़ा आराम से काम करें.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान से समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ की घूस मांगी थी?

शाहरुख एक मैसेज में ये भी कहते हैं- ये एक पिता का पिता से अनुरोध है कि मैं आपकी तरह ही अपने बच्चों से प्यार करता हूं. बाहरी लोगों को हम दो पिता के बीच इस फीलिंग को चोट पहुंचाने नहीं देंगे. समीर, मैं एक नेक आदमी हूं. प्लीज आपके और सिस्टम के प्रति मेरा भरोसा ना टूटने दें. इससे मेरा परिवार टूट जाएगा.

वहीं इस चैट पर NCB के अधिकारियों ने कहा है कि समीर वानखेड़े ने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है. इंडिया टुडे ने NCB सूत् के हवाले से बताया है कि समीर वानखेड़े ने जांच के दौरान शाहरुख खान से वॉट्सऐप पर चैट करने की जानकारी कभी अपने सीनियर को नहीं दी थी. ना ही वानखेड़े ने अपने खिलाफ हो रही जांच में विजिलेंस टीम को इसकी जानकारी दी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: समीर वानखेड़े पर शाहरुख-आर्यन से पैसा वसूलने के आरोप, CBI रेड में क्या-क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement