यूपी में SP ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने वाले शख्स का क्या हुआ?
जिस समय ये घटना हुई एसपी अपने ऑफिस में ही मौजूद थे.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में केस दर्ज नहीं करवा पाने से परेशान एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली. वो भी पुलिस अधीक्षक (SP) ऑफिस के बाहर. 5 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा कि एक व्यक्ति के पूरे शरीर में आग लगी है. खुद को जलाने की कोशिश के बाद वो एसपी ऑफिस में घुसने की कोशिश करता है. आसपास उसके बच्चों और परिवार के सदस्य के रोने और चीखने की आवाज सुनाई दे रही है.
आत्मदाह के पीछे की वजहआज तक से जुड़े विनय पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस समय ये घटना हुई एसपी अपने ऑफिस में ही मौजूद थे. खुद के शरीर में आग लगाने वाले इस शख्स का नाम ताहिर अली है. ये पूरा मामला पैसों की लेन-देन को लेकर था.
एसपी अशोक कुमार मीणा के मुताबिक, ताहिर अली और मुकेश तिवारी नाम के व्यक्ति के बीच पार्टनरशिप थी. दोनों एक साथ काम करते थे. मुकेश ने ताहिर के नाम से 2 पिकअप वैन खरीदी थी. पिकअप के मालिकाना हक को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. एसपी ने बताया कि इसी विवाद को लेकर ताहिर ने खुद को आग लगा ली. जिससे वो बुरी तरह झुलस गया है.
रिपोर्ट की माने तो ताहिर लगातार एसपी दफ्तर के चक्कर काट रहा था. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी. आरोप है कि मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने से वो नाराज हो गया, और फिर उसने इस तरह का कदम उठाया.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने यूपी में क्राइम रेट को लेकर भी सवाल किए हैं. अखिलेश ने लिखा,
ये भी पढ़ें- लखनऊ में CM ऑफिस के बाहर मां-बेटी ने आत्मदाह की कोशिश की, इन नेताओं पर केस हो गया
घायल शख्स की हालत कैसी है?घटना के दौरान ताहिर को जलता देख ऑफिस के पुलिसकर्मियों ने उस पर कंबल डालकर तुरंत आग बुझाई. हालांकि तबतक उसके शरीर का आधे से ज्यादा हिस्सा जल चुका था. उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.
इस पूरे मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है. मुकेश तिवारी से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आश्वसन दिया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: CMO के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मौत का जिम्मेदार कौन?