लखनऊ में 17 जुलाई को मां और बेटी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी. इस मामले में लखनऊ पुलिस का बयान आया है. पुलिस ने आत्मदाह की कोशिश को साजिश बताया. आरोप लगाया है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और कांग्रेस नेताओं ने मां-बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में एआईएमआईएम के अमेठी अध्यक्ष कदीर खान, कांग्रेस नेता अनूप पटेल और स्थानीय निवासी आसमा और सुल्तान के नाम हैं. देखिए वीडियो.