शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले ने सुबह BJP जॉइन की, शाम को बाहर कर दिया गया
ऐसी खिंचाई हुई कि बीजेपी को बैकफुट पर आना पड़ा
Advertisement

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर ने बीजेपी जॉइन करने के बाद कहा, मैं बीजेपी की हिंदुत्व विचारधारा का बहुत बड़ा समर्थक हूं.
गाजियाबाद बीजेपी के नगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कपिल गुर्जर समेत कुछ लोगों को बीजेपी जॉइन करवाई थी. पार्टी जॉइन करने के मौके पर कपिल गुर्जर ने कहा था कि बीजेपी हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी है, इसलिए वो इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसे लेकर उनका एक वीडियो चल रहा है. इस वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं-
हम बीजेपी के साथ हैं, बीजेपी हिंदुत्व को मजबूत कर रही है, हिंदुत्व को आगे ले जाना चाहती है. मैं हिंदुत्व के लिए काम करना चाहता हूं, इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं. इससे पहले मेरा किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था. मैं RSS के साथ भी जुड़ा हूं.

शाहीन बाग में फायरिंग के बाद कपिल गुर्जर को ले जाती पुलिस. (फाइल फोटो)
शाहीनबाग आंदोलन में चलाई थीं गोलियां
1 फरवरी 2020 को कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग में हवाई फायर किए थे. कपिल के पास से एक पिस्टल बरामद की गई थी. घटना स्थल से दो खाली खोखे बरामद किए गए थे. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर कपिल ने 'जय श्री राम' का नारा लगाया था, और कहा था, 'हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी.' इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में लिया था.
हालांकि उस दौरान कपिल के परिवार वालों का कहना था कि वह कट्टरपंथी नहीं है बल्कि एक सामान्य लड़का है. वह शाहीन बाग में प्रदर्शन के चलते काफी दिनों से सड़क बंद रहने से परेशान था. उसका दल्लूपुरा और बदरपुर में डेरी का कारोबार है, सड़क बंद होने के उसे आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी.
इसके कुछ दिन बाद ही कपिल का आम आदमी पार्टी से कनेक्शन निकला था. उसकी आप नेता संजय सिंह के साथ तस्वीरें सामने आईं थीं. इन तस्वीरों को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई थी. बाद में कपिल को जमानत पर रिहा कर दिया गया. अब उसके बीजेपी में शामिल होने की खबर आई है.
आनन-फानन में पार्टी से क्यों बाहर करना पड़ा?
शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर के बीजेपी में शामिल होने की खबर आते ही न सिर्फ टीवी बल्कि सोशल मीडिया पर भी सवाल उठने शुरू हो गए. लोग बीजेपी के नेताओं को ट्विटर और फेसबुक पर टैग करके सवाल दागने लगे. परिणाम यह हुआ कि जिन्होंने कपिल को पार्टी जॉइन कराई थी, शाम तक उन्होंने ही पल्ला झाड़ लिया.
गाजियाबाद बीजेपी के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि कपिल गुर्जर का शाहीन बाग में गोली चलाने वाला प्रकरण उनके संज्ञान में नही था. मामला जानकारी में आते ही कपिल की सदस्यता रद्द कर दी गई. हालांकि सूत्रों का दावा है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की फटकार के बाद कपिल को पार्टी से बाहर किया गया. इस बारे में प्रदेश बीजेपी ने अध्यक्ष संजीव से जवाब भी मांगा है.
शाम को उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का भी ट्वीट आ गया. उन्होंने लिखा-
ट्रोल हुए बीजेपी के नेतागाजियाबाद के कपिल गुर्जर की विचारधारा भाजपा के अनुरूप नहीं है।
कपिल गुर्जर की सदस्यता को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमान्य करार किया जाता है।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) December 30, 2020
कपिल गुर्जर को लेकर लोग ट्विटर पर बीजेपी के नेताओं से सवाल पूछने लगे. न सिर्फ सवाल पूछे बल्कि कपिल को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताकर हमला बोलने के बीजेपी नेताओं के पुराने वीडियो भी शेयर करने शुरू कर दिए. खासतौर पर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा के पुराने ट्वीट पर उन्हें घेरा गया. मनोज तिवारी का पुराना वीडियो खूब शेयर हुआ-
Oh My God #AAPBurnsDelhi
शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाला AAP का कार्यकर्ता। केजरीवाल और उनकी पार्टी की गंदी राजनीति की पोल खुली | दिल्ली में दंगे करवाने की AAP की साज़िश है। ऐसे लोगों को दिल्ली ने निकाल बाहर करना आवश्यक है। pic.twitter.com/ESKd5X1yg0
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 4, 2020
विरोधियों ने भी बीजेपी को घेरा
बीजेपी के विरोधी भी कपिल गुर्जर को लेकर एक्टिव हो गए. वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया-
शाहीन बाग के गनमैन कपिल गुर्जर ने बीजेपी जॉइन कर ली. गनमैन, टेररिस्ट और असामाजिक तत्वों का यही नेचुरल ठिकाना है. आखिरकार हिंसक अपराध बीजेपी के लिए राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है.
Shaheen bagh gunman Kapil Gurjar joins BJP. It is the natural place for lumpens, thugs, gunmen & terrorists. After all, violent crime is the sign of Nationalism for the BJP! pic.twitter.com/UAterLtXb0कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने ट्वीट किया-
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) December 30, 2020
बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा ने कहा था- गोली मारो सालों को. बीजेपी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग में 3 गोलियां हवा में दागीं, और उसे पार्टी में शामिल कर लिया गया. इस तरह के लोगों का बीजेपी अपने यहां स्वागत करती है और बढ़ावा देती है.
BJP leader @KapilMishra_IND
gave the call 'Goli Maro Saalo Ko'. BJP took no action against him. Kapil Gurjar, the Shaheen Bagh gunman who fired 3 shots in the air, has been allowed to join BJP. These are the type of people who BJP welcomes & promotes in its ranks. https://t.co/6fF8V0hIgk
— Shama Mohamed (@drshamamohd) December 30, 2020