1 अगस्त 2016 (Updated: 1 अगस्त 2016, 12:31 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
पहले अकबरी. फिर लाली देवी. फिर नूरजहां. फिर गंगोत्री देवी. एक-एक कर के चारों को मार डाला. इसके अलावा 6 औरतों पर जानलेवा हमला किया. वो अब अस्पताल में इलाज करा रही हैं.
लगातार औरतों को अपना शिकार बनाने वाला साइको किलर जावेद फाइनली गिरफ्तार हो गया है. जावेद को पुलिस की कुल 6 टीमें खोजने में लगी थीं.
बिजनौर के इस खूनी ने डेढ़ महीने ने पूरे शहर में क्लेश काट रखा था. लोगों के बीच जावेद का इतना डर बैठ गया था कि शहर की लड़कियों ने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया था. लोग सड़कों पर पहरेदारी करने लगे थे.
जावेद को यूं ही साइको किलर नहीं कहते थे. वो तरह-तरह के नशे करता था. और सिर्फ औरतों पर हमला करता था. और जो मौत ये देता था, वो बहुत ही दर्दनाक होती थी. क्योंकि ये औरतों को डंडे से पीटकर या पत्थरों से कुचलकर मार डालता था. पुलिस कई दिनों तक इसे पकड़ने की कोशिश करती रही. और जब मौतों की संख्या बढती चली गई, तब पुलिस ने 6 अलग टीमें बनाकर इसकी तलाश शुरू की.
जिले में इस किलर के खौफ के चलते लोग पहरेदारी तक करने लगे थे. पुलिस भी इस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसी बीच आरोपी ने नूरजहाँ नाम की महिला की हत्या के दौरान उसका मोबाइल फ़ोन लूट लिया और उसका इस्तेमाल करने लगा. इधर पुलिस उस महिला की हत्या की छानबीन में जुटी थी और मोबाइल भी तलाश रही थी. जिसके बाद मोबाइल के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी. साथ ही पुलिस को एक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी आरोपी का सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया. वो फ़िलहाल हिरासत में है और पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.