The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Seema Haider, Sachin Meena new...

सीमा हैदर परेशान होकर दूसरे घर में पहुंचीं, 72 घंटे तक 'गायब' क्यों रहीं?

"रोज कमाने वाले लोग हैं, सामान्य जिंदगी जीने दें."

Advertisement
Seema Haider_Sachin Meena.
सीमा हैदर, सचिन मीणा (फाइल फोटो)
pic
विपिन
30 जुलाई 2023 (Updated: 30 जुलाई 2023, 11:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी खबरों में छाई हुई है. हर दिन उनसे जुड़ी कोई नई खबर आ रही थी. टीवी स्क्रीन सीमा और सचिन की कहानी से भरी थी. अब सीमा और उनके पति सचिन पिछले 72 घंटों से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के अपने घर से ‘गायब’ बताए जा रहे थे. 72 घंटे बाद सीमा और सचिन का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये दोनों पहले की तरह हंसकर-मुस्कुराकर जवाब देते नहीं दिख रहे. बल्कि परेशान होकर किसी दूसरे घर के कमरे में बैठे हुए हैं.

दरअसल, इस वीडियो से पता चला है कि सीमा, सचिन और उनका परिवार उनके घर पर पुलिस की पहरेदारी और मीडिया के जमावड़े से परेशान हो गए हैं. जिसके चलते वो अपने घर को छोड़ ग्रेटर नोएडा में किसी और के घर पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं.

सीमा और सचिन अपने घर पर भीड़ की वजह से घर में कैद हो गए हैं. इन दोनों की खबर आने के बाद और सीमा के पाकिस्तानी होने की वजह से लगातार इनके घर पर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है. मीडिया ही नहीं, दूर-दराज से लोग और नेता भी सीमा और सचिन से मिलने आ रहे हैं. जबकि पुलिस और प्रशासन ने भी इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

वीडियो में सचिन के पिता बता रहे हैं कि इन चीज़ों के चलते घर के कामकाजी लोग काम पर नहीं जा पा रहे हैं. और अब सीमा और सचिन के घर की स्थिति ये हो गई है कि इनके घर पर खाने-पीने की भी किल्लत हो गई है.

"सामान्य जिंदगी जीने दें"

इसका पता तब चला, जब एक स्थानीय नेता सीमा और सचिन से मिलने के लिए पहुंचे. स्थानीय नेता ने खुद बताया कि सचिन और सीमा ने उन्हें घर की स्थिति के बारे में बताया. इतना ही नहीं, सचिन के पिता ने भी बताया कि वो चाहते हैं कि उन्हें पहले जैसी सामान्य ज़िन्दगी जीने दिया जाए.

सचिन के पिता ने कहा कि वो रोज कमाने-खाने वाले लोग हैं. लेकिन जबसे ये मामला हुआ है, तब से घर के सभी कामकाजी लोग घर पर हैं.

सीमा हैदर पर कई तरह के आरोप भी लगे थे. लेकिन इसके जवाब में सीमा ने मीडिया से कई बार कहा कि वो कोई आतंकी या जासूस नहीं हैं, इसलिए उन्हें पाकिस्तान वापस न भेजा जाए. 21 जुलाई को आजतक से बात करते हुए सीमा ने कहा था कि अगर उन्हें पाकिस्तान वापस भेजा गया तो वहां उनकी हत्या कर दी जाएगी. सीमा के मुताबिक वो डिटेंशन सेंटर में भी रह लेंगी, जहां अवैध रूप से घुसपैठ करने वालों को रखा जाता है, लेकिन उन्हें पाकिस्तान वापस न भेजा जाए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: अंजू पहुंची पाकिस्तान, धर्म, शादी, सीमा हैदर कनेक्शन, छुपे राज़ पर लोगों ने गप्प फैला दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement