The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ahmedabad BRTS Bus Accident wi...

अहमदाबाद में खंभे से बस ऐसी भिड़ी कि हाल देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

बस का बड़ा हिस्सा दो टुकड़ों में बंट गया

Advertisement
Img The Lallantop
अहमदाबाद में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) की एक बस खंभे से जा भिड़ी, हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. (फोटो - आजतक)
pic
मयंक
9 दिसंबर 2020 (Updated: 9 दिसंबर 2020, 01:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अहमदाबाद में बुधवार, 9 दिसंबर को एक बस का एक्सीडेंट हुआ. एक्सीडेंट भी ऐसा कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं. अहमदाबाद के अख़बारनगर अन्डरपास में BRTS की बस बेक़ाबू हो गयी, और सामने लगे एक पिलर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस करीबन 5 फीट तक पिलर के अंदर घुस गयी, और दो हिस्सों में बंट गयी. आइए तस्वीरों में देखें ये हादसा-
Ahmedabad Bus Accident
(फोटो - आजतक)

आजतक की गोपी मनियार की रिपोर्ट के मुताबिक, अंडरपास के ढलान पर बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया था. इसके बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वो भी नहीं लगे. और बस डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गई.
Ahmedabad Bus Accident
(फोटो - आजतक)

इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की खबर है. बस में घटना के वक्त कम ही लोग सवार थे, इसलिए ज़्यादा नुक़सान नहीं हुआ. घायल होने वालों में ड्राइवर और सुपरवाइज़र भी शामिल हैं.
Ahmedabad Bus Accident
(फोटो - आजतक)

BRTS के अधिकारी के मुताबिक, बस के ड्राइवर का नाम रमेशभाई था. ड्राइवर और सुपरवाइजर दोनों को काफी चोटें आई हैं, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कहा जा रहा है कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद ही बस के एक्सीडेंट की असली वजह का पता चलेगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement