The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • See Salman Khan's first look from his next film 'Antim' here

सिख फार्मर्स के प्रोटेस्ट के दौर में सलमान खान का सरदार वाला लुक मार्केट में आया है

अपनी अगली फिल्म 'अंतिम' में सिख पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे, जिसका फर्स्ट लुक आ गया.

Advertisement
Img The Lallantop
आयुष ने सलमान का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फोटो - इंस्टाग्राम
pic
यमन
10 दिसंबर 2020 (Updated: 10 दिसंबर 2020, 06:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सलमान खान की नई फिल्म आ रही है. नाम है 'अंतिम: दी फाइनल ट्रुथ'. फिल्म में सलमान के किरदार को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे. उन सभी पर अब फुल स्टॉप लगा दिया गया है. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ करके. कल शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया. शेयर करने वाले थे आयुष शर्मा. जो रिश्ते में सलमान के जीजा हैं और इस फिल्म में उनके को-स्टार.
सलमान इस फिल्म में एक सिख पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आएंगे. वीडियो शुरू होता है सलमान के कदमों के शॉट से. उनके ये कदम एक सब्जी मार्केट की तरफ बढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे वे चलते जाते हैं, उनका पूरा लुक रिवील होता है.

आयुष ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा,
अंतिम की शुरुआत हो चुकी है. भाई का अंतिम से फर्स्ट लुक. अंतिम, दी फाइनल ट्रुथ.
वीडियो शेयर करने के चंद मिनटों में ये वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर हर जगह शेयर किया जाने लगा. सलमान के फैंस को उनका ये सिख अवतार खूब पसंद आया. आयुष के पोस्ट पर भी लोगों ने जमकर कमेंट्स किए. किसी ने लिखा, "भाई आज तो इंस्टाग्राम पर तबाही ला दी आपने". वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "दिल खुश कर दिया यार. मज़ा आ गया".
पूरे कमेंट सेक्शन में लगभग ऐसे ही कमेंट्स हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
पूरे कमेंट सेक्शन में लगभग ऐसे ही कमेंट्स हैं. फोटो - इंस्टाग्राम

ये फिल्म महेश मांजरेकर बना रहे हैं. जो इससे पहले भी सलमान के साथ काम कर चुके हैं. बतौर एक्टर. फिल्में थी 'वांटेड', 'दबंग' और 'रेडी'. 'अंतिम' की कहानी को लेकर अभी कोई डीटेल रिवील नहीं की गई है. बस इतना पता चल पाया है कि ये मराठी क्राइम ड्रामा 'मुलशी पैटर्न' पर आधारित है. इस मराठी फिल्म को ज़ी5 पर देखा जा सकता है.
सलमान को आखिरी बार पर्दे पर 'दबंग 3' में देखा गया था. उनकी फिल्में 'राधे: यॉर मोस्ट वांटेड भाई' और 'किक 2' भी अगले साल रिलीज़ की जाएंगी. वहीं, आयुष ने 2018 में आई 'लवयात्री' से अपना डैब्यू किया था.

Advertisement