अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच के लिए सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफइंडिया (SEBI) ने सुप्रीम कोर्ट से और 6 महीने का समय मांगा है. हिंडनबर्ग रिसर्चकी रिपोर्ट आने के बाद मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने SEBI को जांच करने को कहा था. 24जनवरी को हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन (शेयरोंमें धांधली) और अकाउंटिंग फ्रॉड में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. इस पर खूबहंगामा हुआ. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. 2 मार्च को कोर्ट ने SEBI को आदेश दियाकि आरोपों की जांच कर 2 महीने में रिपोर्ट सौंपे. लेकिन अब SEBI ने कोर्ट में आवेदनदेते हुए कहा कि मामले की जटिलता को देखते हुए जांच में काफी समय लगेगा.