The Lallantop
Advertisement

हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में SEBI और Adani ग्रुप ने क्या कहा?

SEBI ने सुप्रीम कोर्ट को जांच के बारे में क्या-क्या बताया?

Advertisement
30 अप्रैल 2023 (Updated: 30 अप्रैल 2023, 17:30 IST)
Updated: 30 अप्रैल 2023 17:30 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच के लिए सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सुप्रीम कोर्ट से और 6 महीने का समय मांगा है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने SEBI को जांच करने को कहा था. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन (शेयरों में धांधली) और अकाउंटिंग फ्रॉड में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. इस पर खूब हंगामा हुआ. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. 2 मार्च को कोर्ट ने SEBI को आदेश दिया कि आरोपों की जांच कर 2 महीने में रिपोर्ट सौंपे. लेकिन अब SEBI ने कोर्ट में आवेदन देते हुए कहा कि मामले की जटिलता को देखते हुए जांच में काफी समय लगेगा.


 

 

thumbnail

Advertisement

Advertisement