अमेरिका के मिलिट्री ऑपरेशन के बाद दुनिया की नजर वेनेजुएला पर है. राष्ट्रपतिनिकोलस मादुरो को अमेरिका ले जाया गया है. सवाल उठ रहे हैं कि ये अमेरिकी दखल ड्रगतस्करी या लोकतंत्र के लिए है, या फिर तेल के लिए? वेनेजुएला में दुनिया का सबसेबड़ा तेल भंडार है. खर्चा-पानी के इस एपिसोड में हम जानेंगे कि वेनेजुएला में तनावका भारत पर क्या असर होगा? इसके अलावा ONGC के 9,000 करोड़ रुपये के बकाए से लेकररिलायंस के रिफाइनरी मुनाफे तक पर बात होगी.