The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Satish Pandey wife asks UP CM ...

गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने वाले सतीश पांडे की पत्नी ने CM योगी से क्या कहा?

यूपी STF सतीश को लेकर गुड्डू मुस्लिम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Advertisement
Asad and Ghulam's aide questioned by UP Police STF, wife requests CM Yogi to help them
सतीश पांडे की पत्नी (दाएं) ने योगी जी से क्या मांगा? (तस्वीरें- आजतक)
pic
पुनीत त्रिपाठी
14 अप्रैल 2023 (Updated: 14 अप्रैल 2023, 09:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असद अहमद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस अब गुड्डू मुस्लिम की तलाश में है. इस सिलसिले में उसने सतीश पांडे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सतीश पर आरोप है कि उसने गुड्डू मुस्लिम को छिपने में मदद की. उसे अपने घर में रखा. सतीश से पुलिस की पूछताछ के बीच ही उसकी पत्नी का एक वीडियो वायरल है. इसमें वो आत्महत्या की धमकी देती दिख रही है.

सतीश पांडे की पत्नी ने क्या कहा?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम कई दिनों तक सतीश पांडे के घर में छिपा था. यूपी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. एसटीएफ की टीमें सतीश को लेकर गुड्डू मुस्लिम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अब सतीश की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना करते हुए कह रही है,

"अब अगर ये मामला और बढ़ाया गया, बिना मतलब का, तो हम लोग सुसाइड कर लेंगे. क्योंकि हम लोग ऐसे नहीं हैं... हमारा इन लोगों (गुड्डू मुस्लिम) से कोई लेना-देना नहीं है. बहुत ही सुलझा हुआ परिवार है हमारा. हमें इन चीज़ों से कोई मतलब नहीं है. हम योगी जी से बस यही कहेंगे कि थोड़ा सा मीडिया को थामें.

सतीश की पत्नी ने सीएम योगी से कहा कि उसका पति बेगुनाह और सच दिखाया जाए. महिला ने कहा कि एक महीने पहले भी मीडिया उनके पास आई थी, तब उन्होंने कुछ नहीं बताया था क्योंकि पुलिस अपना काम कर रही थी. आगे उसने कहा,

"अगर हम पुलिस को सपोर्ट कर रहे हैं, लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं, तो आप लोगों का भी बनता है कि आप लोग भी हमें सपोर्ट कीजिए. आप लोग ऐसे हमें सबके सामने कर देंगे कि हमारा घर से बाहर निकलना बंद हो जाए."

मामले में सतीश पांडे का नाम सामने आने को लेकर पत्नी ने कहा,

“पुलिस को जो लिंक मिला था, गलत मिला था. वो (पुलिस) उसी पर आए थे, पूछताछ की और चले गए. कोई लेना-देना नहीं है, हम लोगों का कोई रिश्ता नहीं है.”

कौन है सतीश पांडे?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सतीश पर आरोप है कि उसने झांसी में एक खनन माफिया के कनेक्शन से गुड्डू मुस्लिम की मदद की थी. हालांकि, सतीश पांडे और गुड्डू मुस्लिम के बीच डायरेक्ट कनेक्शन नहीं मिला. उनकी मुलाकात खनन माफिया के जरिए हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक खनन माफिया के ही कहने पर सतीश पांडे ने गुड्डू मुस्लिम को अपने घर ठहराया. अब पुलिस सतीश पांडे को कस्टडी में लेकर गुड्डू मुस्लिम के अन्य मददगार से पूछताछ कर रही है.

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे दिन गुड्डू मुस्लिम झांसी पहुंचा था. वो परीछा पावर प्लांट की कॉलोनी में रहने वाले सतीश पांडे के घर पर ठहरा था. उसी इलाके में गुलाम और असद भी पहुंचे थे और बाद में एनकाउंटर में मारे गए.

वीडियो: अतीक अहमद का बेटा असद, एनकाउंटर के वक्त जिस बाइक पर सवार था उससे क्या सुराग मिले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement