The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Samajwadi party lok sabha elec...

Lok Sabha Election 2024: सपा ने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की, डिंपल यादव कहां से लड़ेंगी?

Samajwadi Party Lok Sabha First List: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 16 उम्मीदवारों के नाम हैं.

Advertisement
Samajwadi party lok sabha candidate first list
समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट(बाएं) और अखिलेश यादव (दाएं)(फोटो: आजतक)
30 जनवरी 2024 (Updated: 30 जनवरी 2024, 05:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Samajwadi Party Lok Sabha List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 16 उम्मीदवारों के नाम हैं. ख़ास नामों में शामिल हैं- डिंपल यादव (Dimple Yadav), जो मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगीं. इनके अलावा गोरखपुर से काजल निषाद लड़ेंगी. सपा ने ये लिस्ट जारी करते हुए X पर पोस्ट किया-

"होगा पीडीए के नाम- अबकी एकजुट मतदान."

ये लिस्ट PDA के नाम के तले जारी की गई है. PDA माने पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक. इस लिस्ट में और भी कई बडे़ नाम हैं. जैसे संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, अकबरपुर से राजाराम पाल.

समाजवादी पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से वो कांग्रेस को 11 सीट और जयंत चौधरी वाली राष्ट्रीय लोकदल को 7 सीट देने को तैयार है.

किसे कहां से टिकट मिला?

समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की लिस्ट के मुताबिक संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट मिली है. फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अन्नू टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट मिला है.

सपा की पहली लिस्ट में 11 OBC, 1 मुस्लिम, 1 दलित, 1 ठाकुर, 1 टंडन और 1 खत्री. वहीं 11 OBC टिकटों में (4 कुर्मी, 3 यादव, 2 शाक्य, 1 निषाद और 1 पाल). सपा ने अयोध्या लोकसभा (सामान्य सीट) पर दलित वर्ग के पासी प्रत्याशी को टिकट दिया एटा और फ़र्रूख़ाबाद में पहली बार यादव की जगह शाक्य बिरादरी के नेताओं को टिकट दिया है.


बड़े नाम कौन से हैं?

#1 अक्षय यादव

अक्षय यादव, यादव परिवार के ही सदस्य हैं. वो राम गोपाल यादव और फूलन देवी के बेटे हैं. अक्षय ने साल 2014 में 16वें लोक सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की टिकट पर फिरोजाबाद से चुनाव लड़ा था और 1,14,000 वोटों से जीत दर्ज की थी. फिर साल 2019 में 17वीं लोकसभा चुनाव में भी इन्होंने समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और बीजेपी के चंद्रसेन से करीब 28,800 वोटों से हार गए थे. इनके पिता राम गोपाल यादव मुलायम सिंह के छोटे भाई हैं साथ ही वो राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के महासचिव भी हैं.

#2 डिम्पल यादव

डिम्पल, समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की पत्नी हैं. साल 1999 में दोनों की शादी हुई थी. राजनीतिक करियर की बात करें तो साल 2009 में फिरोजाबाद लोकसभा से उन्होंने राज बब्बर के खिलाफ उपचुनाव लड़ा था. और इस चुनाव में वो हार गई थीं. इसके बाद साल 2012 में वो कन्नौज उपचुनाव में निर्विरोध लोकसभा सांसद बनी थीं. फिर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कन्नौज से जीत मिली थी. और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वो मैनपुरी लोकसभा सांसद चुनी गई थीं.

#3 शफीकुर्रहमान बर्क

93 साल के शफीकुर्रहमान मौजूदा वक्त में संभल लोकसभा सीट से सांसद हैं. इससे पहले शफीकुर्रहमान संभल से चार बार विधायक भी रह चुके हैं. तीन बार मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. और दो संभल सीट से सांसद रहे हैं. इस बार फिर उन्हें संभल सीट से टिकट मिला है.पिछले साल अक्टूबर में तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था.

वीडियो: घोसी चुनाव को लेकर BJP का झंडा बना रही महिला ने क्या बोल चौंका दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement