आ गई सलमान 'सुल्तान' खान की जान, हरियाणे की 'सेरनी'
'देस की लेडीज जित्ती कोमल लागै हैं न, उससे कहीं ज्यादा ताकत इनकी बाजुओं में है' देखिए सुल्तान 2 का टीजर.
Advertisement

फोटो - thelallantop
"इस देस की जाण णा, इस देस की लेड्डीज हैं. बात कुछ अलग सी है इणकी. जितनी कोमल ये लाग्गे हैं णा, उस्से कहीं जादा ताकत है इणके बाजुवों में. हम मर्द माणे या ना माणे, पर सच यही है."अनुष्का के केरेक्टर का नाम - आरफ़ा. राइटर-डाइरेक्टर हैं 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' अौर 'गुंडे' फेम अली अब्बास जफर. फिल्म रिलीज होगी 6 जुलाई 2016 को. देखो टीजर.. https://www.youtube.com/watch?v=1QuRU65DQ3w 25 बरस पहले एक बच्चा बना सलमान का दोस्त. कहानी अभी जारी है...