अब कोरोना वायरस ने सलमान खान और ऋतिक रौशन की क्लास लगा दी
फिल्में छोड़िए ये रियल लाइफ की बात हो रही है.
Advertisement

फिल्म 'राधे' के एक सीन में सलमान खान और 'वॉर' में ऋतिक रौशन.
कोरोना वायरस इंडिया में एंटरटेनमेंट फील्ड को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. 24 मार्च को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' रोकी जा चुकी है. जो फिल्में इस बीच रिलीज़ होंगी उनकी कमाई कम रहेगी. लेकिन अब ये वायरस सुपरस्टार्स को भी परेशान करने लगा है. इसके चक्कर में सलमान खान और ऋतिक रौशन जैसे स्टार्स के बने-बनाए प्लान पर पानी फिर गया.हुआ ये है कि सलमान और ऋतिक ने अपनी विदेश यात्रा कैंसिल कर दी है. मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट
के मुताबिक सलमान खान अमेरिका और कैनडा में परफॉर्म करने वाले थे. इस दौरान वो अटलांटा, न्यू जर्सी, डेट्रोइट, बॉस्टन, टोरंटो, डैलस, ह्यूस्टन, सैन जोस और सीएटल जैसे शहरों में जाने वाले थे. ये इवेंट 3 से लेकर 12 अप्रैल तक चलने वाला था. लेकिन सलमान की टीम ने मिरर से बात करते हुए कहा कि अभी इंटरनेशनल टूर करना सही नहीं है. जैसे ही ये कोरोना इंफेक्शन का डर खत्म होता है, वो लोग नए डेट्स अनाउंस करेंगे.

सलमान लगातार वर्ल्ड टूर और कॉन्सर्ट्स करते रहते हैं. उनके इस इवेंट का नाम रहता है 'द-बैंग टूर'. हालांकि आप ऊपर जो फोटो देख रहे हैं, वो 'द-बैंग' के इंडिया टूर इवेंट पुणे की है. इसमें सलमान और कटरीना परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं.
दूसरी तरफ ऋतिक का भी मामला कुछ ऐसा ही है. वो 9 दिन लंबे टूर पर अमेरिका निकलने वाले थे. ऋतिक अमेरिका के शिकागो, न्यू जर्सी, डैलस, सैन जोस, वाशिंगटन और अटलांटा जैसे शहरों में जाने वाले थे. वहां फैंस के साथ उनका एक इंटरैक्शन प्रोग्राम था. ये इवेंट 10 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलने वाला था. लेकिन कोरोना नाम के इस वायरस ने इंडिया के पहले सुपरहीरो को भी खौफज़दा कर दिया है.

फिल्म 'वॉर' के एक सीन में ऋतिक रौशन. फिल्म में ऋतिक ने एक बागी सीक्रेट एजेंट का रोल किया था.
सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपनी अगली फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग में लगे थे. बताया जा है कि एक गाने को छोड़कर फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. पोस्ट प्रोडक्शन का काम चालू है. 'राधे' ईद (22 मई) को सिनेमाघरों में उतरने वाली है. अक्षय की 'लक्ष्मी बम' के साथ. उसी दिन हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' रिलीज़ होनी थी. लेकिन उसे 2 अप्रैल, 2021 यानी एक साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. ऋतिक आखिरी बार 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म 'वॉर' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दिए थे. वो साल की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई. उसके बाद से ऋतिक ने अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है.

फिल्म 'राधे' के पोस्टर पर सलमान खान. इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये तो सिर्फ सुपरस्टार्स की बात हुई. सोचिए उन फिल्मों के बारे में जो अगले एक महीने में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थीं. मिसाल के तौर पर इरफान की कमबैक फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' को ही ले लीजिए. ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज़ होनी थी. 12 मार्च को दिल्ली में सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा हो गई. ओड़िशा में भी थिएटर्स बंद करने का फैसला लिया गया है. अब ये फिल्म दिल्ली और ओड़िशा में रिलीज़ ही नहीं हो पाएगी. कमाई में नुकसान उठाएगी. अक्षय की 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को थिएटर्स में लगनी थी. ये भी पोस्टपोन हो गई. ये इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को कोरोना वायरस से लगा पहला बड़ा झटका था. अगले हफ्ते (20 मार्च) दिबाकर बैनर्जी डायरेक्टेड 'संदीप और पिंकी फरार' रिलीज़ होनी है, उसका क्या होगा?
वीडियो देखें: रोहित शेट्टी का कमेंट वायरल हुआ तो कटरीना कैफ ने सुनाया सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स का किस्सा