The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • saina nehwal neeraj chopra kangana ranaut javelin throw olympics 2024

जैवलिन थ्रो ना जानने पर 'स्पोर्ट्स की कंगना' कहा, अब Saina Nehwal ने पलटकर जवाब दिया है

Saina Nehwal की तुलना Kangana Ranaut से की गई. लोगों ने उन्हें "स्पोर्ट्स की कंगना रनौत" कहा. अब इसपर साइना ने जवाब दिया है. उन्होनें कहा है कि तारीफ़ के लिए शुक्रिया. कंगना खूबसूरत हैं.

Advertisement
saina nehwal neeraj chopra
साइना ने साल 2012 में बैडमिंटन में ब्रोंज मेडल जीता है. (फ़ोटो/PTI)
pic
मनीषा शर्मा
13 अगस्त 2024 (Updated: 13 अगस्त 2024, 09:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Badminton Player Saina Nehwal ने हाल ही में कहा कि उन्हें पहले नहीं पता था कि जैवलिन थ्रो एक ओलंपिक गेम है. उन्हें साल 2021 में इसके बारे में पता चला, जब  Neeraj Chopra ने इसमें ओलंपिक्स गोल्ड मेडल जीता. इस टिप्पणी के बाद साइना नेहवाल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने उन्हें "स्पोर्ट्स की कंगना रनौत" कहा. और भी कई बातें कहीं. अब इसपर साइना ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि तारीफ़ के लिए शुक्रिया. कंगना खूबसूरत हैं. 

इससे पहले साइना नेहवाल ने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था,

"जब नीरज जीता, तब मुझे जैवलिन थ्रो के बारे में पता चला. आपको पता जब चलेगा, जब आप देखेंगे, हैं न? अगर आप नहीं देखेंगे, तो आपको कैसे पता चलेगा? मुझे जैवलिन थ्रो के बारे में नहीं पता था. क्योंकि एथलेटिक्स में कई खेल होते हैं. मुझे यकीन है कि लोग बैडमिंटन के बारे में भी नहीं जानते होंगे. मुझे नहीं पता था कि प्रकाश सर कौन हैं. ऐसा नहीं है कि आप जानना नहीं चाहते, लेकिन आप अपने गेम में इतने व्यस्त हैं कि आप किसी और चीज़ को समय नहीं दे पाते हैं. इसलिए आपको हर चीज़ के बारे में लगातार गूगल करना पड़ेगा. अगर आपका अपना गेम स्ट्रांग हैं, तो यह काफी है."

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल से चूकने का कारण बताया, 'चोट और माइंड में...'

साइना की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. लोगों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी कैसे नहीं है कि जैवलिन थ्रो ओलम्पिक में एक कॉम्पिटिशन है. कई यूजर्स ने उनकी तुलना एक्ट्रेस से राजनेता बनी कंगना रनौत से करते हुए कहा, "स्पोर्ट्स की कंगना रनौत."

अब साइना ने अपने X पर लिखा,

"तारीफ़ के लिए धन्यवाद. कंगना खूबसूरत हैं. लेकिन मुझे अपने खेल में परफेक्ट होना था. मैंने गर्व से अपने देश के लिए बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर 1 बनी और ओलंपिक्स मेडल हासिल किया. फिर से कहूंगी कि घर से टिप्पणी करना आसान है और खेल खेलना मुश्किल. नीरज हमारे सुपर स्टार हैं. उन्होंने इस खेल को भारत में फेमस किया है."

इस बीच कई यूजर्स ने साइना नेहवाल का समर्थन भी किया है. इन यूजर्स का कहना है कि जरूरी नहीं है कि हर किसी को हर किसी के बारे में पता हो.

साइना नेहवाल ओलंपिक्स में तीन बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2012 के ओलंपिक्स में बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है. साल 2020 में नेहवाल भाजपा में शामिल हुई हैं. 

वीडियो: ‘गोल्ड जीतना था लेकिन…' सिल्वर मेडल जीतने के बाद क्या बोले नीरज चोपड़ा?

Advertisement