The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Saif Ali Khan Attack case accu...

सैफ अली खान हमला: CCTV में दिखा शख्स शरीफुल इस्लाम है या नहीं, फाइनली साफ हो गया

Saif Ali Khan Attack: फेशियल रेकगनेशन टेस्ट, यानी चेहरे की पहचान करने वाले तकनीकी परीक्षण में पता चला है कि सीसीटीवी में दिखे शख्स का चेहरा आरोपी शरीफुल इस्लाम से मेल खाता है.

Advertisement
saif-ali-khan-stabbing-attack case Face of CCTV guy and accused Shariful Islam matched
ये अटकलें भी खत्म हो गई कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
31 जनवरी 2025 (Published: 03:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सैफ अली खान अटैक मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम का चेहरा घटना से जुड़े CCTV में दिखे शख्स से मेल खाता है (Saif Ali Khan Attack updates). फुटेज में शख्स अपार्टमेंट की सीढ़ियों से नीचे भागते हुए देखा गया था. हाल ही में शरीफुल इस्लाम के पिता ने दावा किया था कि फुटेज में दिख रहा शख्स उनका बेटा नहीं है. लेकिन अब फेशियल रेकगनेशन टेस्ट, यानी चेहरे की पहचान करने वाले तकनीकी परीक्षण में पता चला है कि ये दोनों एक ही शख्स है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि टेस्ट पॉजिटिव आया है. माना जा रहा है कि इसके साथ ही ये अटकलें भी खत्म हो गई हैं कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि पुलिस ने जिस बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को सैफ अली खान पर अटैक के मामले में गिरफ्तार किया था, उसका चेहरा CCTV में कैद हुए शख्स के चेहरे से मेल खाता है. मुंबई पुलिस ने 19 जनवरी को इस्लाम को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान हमले से जुड़े ये सवाल हर किसी का दिमाग घुमा रहे, जवाब किसी के पास नहीं

शरीफुल इस्लाम अभी न्यायिक हिरासत में है. पुलिस ने बताया कि अवैध तरीके से भारत में घुसने के बाद शरीफुल कुछ दिन कोलकाता में रहा और फिर मुंबई चला गया था. उसकी गिरफ़्तारी के बाद बांग्लादेश में उसके पिता ने दावा किया था कि CCTV फुटेज में दिख रहा शख्स उसका बेटा नहीं है और उसे फंसाया गया है. यह भी दावा किया गया कि सैफ के घर से इकट्ठा किए गए फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते. हालांकि इस आरोप को मुंबई पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया.

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी परमजीत दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके पास बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ पर्याप्त और ठोस सबूत हैं. दहिया ने बताया कि इन दस्तावेजों के अलावा पुलिस के पास ‘फिजिकल और टेक्निकल सबूत’ भी हैं.

वीडियो: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल के पिता ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement