The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sadhvi allegedly committed sui...

रामदेव के पतंजलि गुरुकुल में साध्वी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें

पिछले 6 साल से गुरुकुल में रह रही थी साध्वी.

Advertisement
Img The Lallantop
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार. (फोटो : आजतक)
pic
लल्लनटॉप
4 अक्तूबर 2021 (Updated: 4 अक्तूबर 2021, 12:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वैदिक कन्या गुरुकुलम. हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ की ओर से संचालित गुरुकुल है. इसकी बिल्डिंग से कूदकर एक साध्वी ने सुसाइड कर लिया है. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कई बातें लिखी हैं. बताया जा रहा है कि साध्वी पिछले 6 साल से गुरुकुल में रह रही थी. हालांकि ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि साध्वी ने किस वजह से आत्महत्या की. 24 साल की साध्वी देवआज्ञा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की हलौरा तहसील की रहने वाली थीं. 2015 से पतंजलि योगपीठ में रह रही थीं. वह यहां MA संस्कृत के फाइनल ईयर में पढ़ती थीं, साथ ही पढ़ाती भी थीं. 2018 में उन्होंने संन्यास दीक्षा ली थी. रविवार की सुबह देवआज्ञा ने योगपीठ की बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से नीचे गिरीं. योगपीठ के कर्मचारी उन्हें पास के भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. सुसाइड नोट में क्या लिखा है? बहादराबाद थाने के इंचार्ज परवेज अली ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें धार्मिक बातों का जिक्र है. उन्होंने इससे ज्यादा सुसाइड नोट के बारे में नहीं बताया. जनसत्ता की एक रिपोर्ट बताती है कि सुसाइड नोट में एक शख़्स का जिक्र करते हुए कई बातें लिखी हुई हैं, हालांकि पूरे सुसाइड नोट में साध्वी का नाम नहीं लिखा है. नोट में लिखा है कि,

"अपने मन की बात किसे कहूं, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. खुद को सांसारिक जीवन के योग्य नहीं मानती हूं, इसीलिए संन्यास में ही अपना जीवन समाप्त करते हुए योग में ही मुक्ति लेना चाहती हूं".

जनसत्ता के मुताबिक, सुसाइड नोट में देवपूर्णा दीदी का जिक्र है. इसके अलावा स्वामी, आचार्य, गुरुदेव, माता पिता और भाई को प्रणाम भी किया है. आचार्य बालकृष्ण बोले, पुलिस को दिए सबूत इस मामले में आश्रम के संचालक आचार्य बालकृष्ण की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,

"पतंजलि आश्रम की साध्वी बहन देवआज्ञा जी के आकस्मिक निधन से पूरा पतंजलि परिवार शोक में है. इस संबंध में हमने सभी सबूत स्थानीय पुलिस को सौंप दिए हैं. पुलिस उसकी तत्परता से जांच कर रही है."

बहादराबाद थाने के डीएसपी परवेज़ अली ने कहा कि सुसाइड नोट साध्वी के कमरे से बरामद हुआ है. हमने उनके माता-पिता को ख़बर कर दी है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें कुछ साफ़ हो पाएंगी.

(आपके लिए ये ख़बर हमारे साथी दीपेंद्र ने लिखी है)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement