राजनाथ सिंह ले जाना चाहते हैं 3 बंदूकधारी, पाक ने कहा - एक निहत्था लाओ
हाफिज सईद एंटी इंडिया रैली निकाल रहा है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह पाकिस्तान दौरे पर 3-4 अगस्त को जाएंगे. इस्लामाबाद में सार्क सम्मेलन है न इसलिए. लेकिन दौरे पर जाने से पहले इंडिया-पाकिस्तान की सरकार में तनिक ठन गई है. दरअसल राजनाथ सिंह अपने साथ 3 आर्म्ड पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) ले जाना चाहते हैं, पर पाकिस्तान इजाजत दे रहा है कि राजनाथ सिंह अपने साथ सिर्फ एक PSO लेकर आएं, वो भी बिना हथियार के. लॉजिक दिया जा रहा है कि ये फैसेलिटी तो बस राष्ट्र प्रमुख को मिलती है. पर होम मिनिस्ट्री मान नहीं रही है. बिकॉज ऑफ आतंकी हाफिज सईद. क्योंकि...
'न पाकिस्तान से आलू प्याज इंडिया जा पाए. न इंडिया के होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह पाकिस्तान आ पाएं.' उपरोक्त तमन्ना स्वर्गीय होने की प्रोसेस में सालों पहले निकल पड़े आतंकी हाफिज सईद की है. पर, मुद्दई लाख बुरा चाहे क्या होता है, वही होता है, जो मंजूर-ए-प्रधानमंत्री होता है.
आतंकी हाफिज सईद राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर कई धमकी दे चुका है. राजनाथ सिंह के PSO वाली डिमांड से इतर नवाज शरीफ ने एक हाई लेवल मीटिंग की और फैसला लिया कि इंडिया के गृहमंत्री को 'राष्ट्रपति लेवल की सिक्योरिटी' दी जाएगी. ये इसलिए भी जरूरी हो गया था, क्योंकि लाहौर से वाघा बॉर्डर की तरफ एक एंटी इंडिया रैली निकाली गई. ये रैली सोमवार को हुई. रैली के पोस्टर में बुरहान की फोटू लगाकर राजनाथ सिंह को न आने देने की मांग की गई. हाफिज सईद, सैयद सलाउद्दीन जैसे आतंकी रैली की अगुवाई कर रहे हैं.

अब आप पाकिस्तानी गवर्मेंट के लिए How Caring टाइप फीलिंग ला रहे हैं तो ठहरिए. आगे पीएमओ का फोन है. क्योंकि साउथ ब्लॉक से पाकिस्तानी सरकार को कई फोन जा चुके थे. फोन कि भैया हमारा हाईलेवल वाला आदमी आ रहा है, ख्याल रखना. इसलिए राजनाथ सिंह के लिए 'सपेशल' सिक्योरिटी रखी गई. वरना पाकिस्तान में होम मिनिस्टर्स के लिए मंत्री लेवल की सिक्योरिटी का इंतजाम रहता है.

'अगर 3 अगस्त को राजनाथ सिंह पाकिस्तान आए तो जमात-उद-दावा पूरे मुल्क में प्रोटेस्ट करेगा. ताकि पूरी दुनिया जान ले कि राजनाथ सिंह को रिसीव करना भले ही पाकिस्तानी सरकार की मजबूरियां हो, पर पाकिस्तानी आवाम बेगुनाह कश्मीरियों के कातिल का बिलकुल स्वागत नहीं करेगी.'