The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • SAARC: All Updates of Home Min...

राजनाथ सिंह ले जाना चाहते हैं 3 बंदूकधारी, पाक ने कहा - एक निहत्था लाओ

हाफिज सईद एंटी इंडिया रैली निकाल रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
2 अगस्त 2016 (Updated: 2 अगस्त 2016, 11:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह पाकिस्तान दौरे पर 3-4 अगस्त को जाएंगे.  इस्लामाबाद में सार्क सम्मेलन है न इसलिए. लेकिन दौरे पर जाने से पहले इंडिया-पाकिस्तान की सरकार में तनिक ठन गई है. दरअसल राजनाथ सिंह अपने साथ 3 आर्म्ड पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) ले जाना चाहते हैं, पर पाकिस्तान इजाजत दे रहा है कि राजनाथ सिंह अपने साथ सिर्फ एक PSO लेकर आएं, वो भी बिना हथियार के. लॉजिक दिया जा रहा है कि ये फैसेलिटी तो बस राष्ट्र प्रमुख को मिलती है. पर होम मिनिस्ट्री मान नहीं रही है. बिकॉज ऑफ आतंकी हाफिज सईद. क्योंकि... 'न पाकिस्तान से आलू प्याज इंडिया जा पाए. न इंडिया के होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह पाकिस्तान आ पाएं.' उपरोक्त तमन्ना स्वर्गीय होने की प्रोसेस में सालों पहले निकल पड़े आतंकी हाफिज सईद की है. पर, मुद्दई लाख बुरा चाहे क्या होता है, वही होता है, जो मंजूर-ए-प्रधानमंत्री होता है. आतंकी हाफिज सईद राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर कई धमकी दे चुका है. राजनाथ सिंह के PSO वाली डिमांड से इतर नवाज शरीफ ने एक हाई लेवल मीटिंग की और फैसला लिया कि इंडिया के गृहमंत्री को 'राष्ट्रपति लेवल की सिक्योरिटी' दी जाएगी. ये इसलिए भी जरूरी हो गया था, क्योंकि लाहौर से वाघा बॉर्डर की तरफ एक एंटी इंडिया रैली निकाली गई. ये रैली सोमवार को हुई. रैली के पोस्टर में बुरहान की फोटू लगाकर राजनाथ सिंह को न आने देने की मांग की गई. हाफिज सईद, सैयद सलाउद्दीन जैसे आतंकी रैली की अगुवाई कर रहे हैं. lahore to wagah rally राजनाथ को सिक्योरिटी देना बनता भी है. इस्लामाबाद में सार्क सम्मेलन होना है 3-4 अगस्त को. वहीं इंडिया की तरह से राजनाथ सिंह को जाना है. राजनाथ सिंह की सिक्योरिटी में 200 से ज्यादा जवान बंदूक ताने खड़े रहेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान स्पेशल एलीट क्लास कमांडो भी नजर रखेंगे.
अब आप पाकिस्तानी गवर्मेंट के लिए How Caring टाइप फीलिंग ला रहे हैं तो ठहरिए. आगे पीएमओ का फोन है. क्योंकि साउथ ब्लॉक से पाकिस्तानी सरकार को कई फोन जा चुके थे. फोन कि भैया हमारा हाईलेवल वाला आदमी आ रहा है, ख्याल रखना. इसलिए राजनाथ सिंह के लिए 'सपेशल' सिक्योरिटी रखी गई. वरना पाकिस्तान में होम मिनिस्टर्स के लिए मंत्री लेवल की सिक्योरिटी का इंतजाम रहता है.
rajnath singh modi राजनाथ सिंह को ठहराया गया है लक्जरी होटल में. होटल भी पॉश इलाके में है. अब सार्क में जो बाकी के देशों के बंदे आ रहे हैं, उनके लिए अभी 3 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम है. लेकिन अब जब राजनाथ सिंह के लिए 200 जवान लगाए जा रहे हैं, लिहाजा बाकी देशों के रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए सिक्योरिटी की 2 लेयर बढ़ा दी गई हैं. 'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं' हाफिज सईद बुरहान वानी की मौत के बाद से बिल्लाया हुआ है. वैसे बिल्लाने की लत उसकी पुरानी है. पर अब जब राजनाथ सिंह पाकिस्तान जा रहे हैं, तो हाफिज कहता है,
'अगर 3 अगस्त को राजनाथ सिंह पाकिस्तान आए तो जमात-उद-दावा पूरे मुल्क में प्रोटेस्ट करेगा. ताकि पूरी दुनिया जान ले कि राजनाथ सिंह को रिसीव करना भले ही पाकिस्तानी सरकार की मजबूरियां हो, पर पाकिस्तानी आवाम बेगुनाह कश्मीरियों के कातिल का बिलकुल स्वागत नहीं करेगी.'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement