The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Harassed Korean YouTuber meets...

कोरिया की यूट्यूबर के साथ दो लड़कों ने घटिया हरकत की थी, दो ने 'बचाया' था, उनके साथ फोटो डाली है

यूट्यूबर ने लिखा- "दो भारतीय जेंटलमेन के साथ दोपहर का खाना खाया, जिन्होंने मुझे सड़क पर बचाया था."

Advertisement
South Korean YouTuber Hyojeong Park
रेस्क्यूअर्स से मिलीं ह्योज़ॉन्ग पार्क. (फोटो: ट्विटर)
pic
सोम शेखर
2 दिसंबर 2022 (Updated: 2 दिसंबर 2022, 09:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दो दिन पहले दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर ह्योज़ॉन्ग पार्क (South Korean YouTuber Hyojeong Park) के यौन उत्पीड़न की ख़बर आई थी. लाइव स्ट्रीम में दो लड़कों ने उन्हें जबरन खींचा था, किस करने की कोशिश की थी. आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इधर, ह्योज़ॉन्ग अब उन दो लड़कों से मिली हैं, जिन्होंने उन्हें ‘बचाया’ था.

दरअसल, जब आरोपियों ने पीड़िता का उत्पीड़न किया था, तब दो लड़कों ने आरोपियों का विरोध किया था. आदित्य और अथर्व. इनमें से एक तो लाइव-स्ट्रीम देखने के बाद पीड़िता की मदद करने के लिए घटनास्थल पर भी आया था. दोनों ने उत्पीड़न का वीडियो पोस्ट किया और आरोपियों की गिरफ़्तारी में सहयोग भी किया. इसी के लिए ह्योज़ॉन्ग दोनों से मिलीं. साथ में खाना खाया और उन्हें धन्यवाद दिया. ह्योज़ॉन्ग का ट्विटर यूज़रनेम है म्योची. इसी हैंडल से उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा,

"दो भारतीय जेंटलमेन के साथ दोपहर का खाना खाया, जिन्होंने मुझे वीडियो पोस्ट करने में मदद की थी और मुझे सड़क पर बचाया था. आदित्य और अथर्व."

इससे पहले जब ह्योज़ॉन्ग के उत्पीड़न का वीडियो वायरल हुआ, तो मुंबई पुलिस ऐक्टिव हुई. पुलिस ने पीड़िता का कॉन्टैक्ट मांगा. इसके बाद खार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया. और, इस बाबत पीड़िता ने पुलिस की तारीफ़ की. कहा कि कभी ऐसी फ़ुर्ती नहीं देखी. न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए पीड़िता ने कहा,

"ऐसा मेरे साथ दूसरे देशों में भी हुआ है, लेकिन वहां मैं पुलिस तक नहीं पहुंच पाई. भारत में बहुत तेज़ी से काम हुआ. मैं तीन हफ़्तों से मुंबई में हूं. कुछ दिन और रुकूंगी. मैं नहीं चाहती कि एक बुरी घटना मेरी पूरी यात्रा को बर्बाद कर दे. बाक़ी देशों को अद्भुत भारत दिखाने के मेरे जुनून को बर्बाद कर दे."

आरोपियों का नाम मोबीन चंद मोहम्मद शेख़ और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी है.

फेसबुक, ट्विटर पर हैरासमेंट के केस क्यों नहीं सुलझते, लड़की का बड़ा आरोप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement