स्वतंत्रता दिवस वाले दिन रूस ने यूक्रेन के 22 लोगों को मार डाला, ट्रेन पर रॉकेट मार दिए थे!
इस हमले पर रूस ने कोई बयान ही नहीं दिया!

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का दावा है कि बुधवार, 24 अगस्त को रूस (Russia) ने यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन पर मिसाइल हमला किया. रूसी सेना ने एक ट्रेन पर रॉकेट दागे. जेलेंस्की के मुताबिक पूर्वी यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले डोनेट्स्क के पश्चिम में लगभग 145 किमी दूर चैपलने के शहर में मिसाइल हमला हुआ. इस हमले में ट्रेन की बोगियों में आग लग गई, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जेलेंस्की ने ये जानकारी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दी.
यूक्रेन को स्वतंत्रता दिवस पर हमले की आशंका थीबता दें कि 24 अगस्त को यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. वहीं इस 24 अगस्त को यूक्रेन पर रूसी हमले (Russia-Ukraine War) के 6 महीने भी पूरे हुए हैं. ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस से पहले रूस की ओर से बर्बर कार्रवाई की आशंका भी जताई थी.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ज़ेलेंस्की के सहयोगी क्यारीलो टायमोशेंको ने बताया कि रूसी सेना ने चैपलने पर दो बार हमला किया. उन्होंने एक बयान में कहा कि पहले हमले में एक लड़के की मौत हो गई, जब एक मिसाइल उसके घर पर लगी और बाद में रेलवे स्टेशन पर रॉकेट दागे गए और ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई. इस दौरान 21 लोगों की मौत हो गई.
वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से इस हमले को लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया है. हालांकि, रूस नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार करता रहा है.
वहीं ज़ेलेंस्की ने 24 अगस्त की शाम अपने एक वीडियो संबोधन में कहा,
लोगों ने राष्ट्रीय पोशाक पहन मनाया आजादी का दिन“हम निस्संदेह आक्रमणकारियों को अपनी जमीन से बाहर निकालेंगे. इस बुराई का कोई निशान हमारे मुक्त यूक्रेन में नहीं रहेगा.”
यूक्रेन को स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रमुख शहरों पर हमले की आशंका थी. इसी के चलते राजधानी कीव में स्वतंत्रता दिवस का जश्न नहीं मनाया गया. खार्किव में कर्फ्यू लगा हुआ था. 24 अगस्त के समारोहों को रद्द कर दिया गया था, लेकिन इस मौके पर यूक्रेन के कई नागरिकों ने राष्ट्रीय पोशाक की खास कढ़ाई वाली शर्ट पहनी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिन के दौरान कीव में कम से कम सात बार हवाई हमले के सायरन बजाए गए, हालांकि वहां कोई हमला नहीं हुआ.
वीडियो- दुनियादारी: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के हाथ से स्नेक आइलैंड कैसे निकला?