The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Russia Ukraine War PM Modi Speaks to Putin and Zelensky over evacuation of Indian students

यूक्रेन से बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने पुतिन को क्या सलाह दी है?

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की है.

Advertisement
Img The Lallantop
(बाएं से दाएं) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की. (तस्वीरें पीटीआई से साभार हैं.)
pic
मुरारी
7 मार्च 2022 (Updated: 7 मार्च 2022, 11:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है. दोनों ही नेताओं से हुई बातचीत में पीएम मोदी ने भारतीयों को सुरक्षित निकालने का मुद्दा उठाया. इंडिया टुडे/आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक वोलोडिमिर जेलेंस्की से पीएम मोदी ने लगभग 35 मिनट बात की. इसमें पहले उन्होंने यूक्रेन में युद्ध के हालात पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के अधिकारियों की सीधी बातचीत की सराहना की. उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वहां की सरकार की तरफ से की जा रही सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद भी कहा. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने वोलोडिमिर जेलेंस्की से अपील की कि वे सूमी में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के लिए यूक्रेन की सरकार द्वारा की जा रही मदद को जारी रखें. पुतिन से क्या बात हुई? वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात करने के कुछ देर बाद पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक संवाद हुआ है. इसमें भी यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन और रूस दोनों के शीर्ष अधिकारियों के बीच हो रही वार्ता के स्टेटस के बारे में बताया. वहीं पीएम मोदी ने पुतिन से अपील की है कि इस बातचीत से अलग उन्हें यूक्रेनी प्रेसिडेंट से सीधे संपर्क करना चाहिए.
सरकार के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि पीएम मोदी ने यूक्रेन में सीजफायर की घोषणा करने और वहां से लोगों के निकलने के लिए रास्ता दिए जाने के फैसले पर पुतिन की प्रशंसा भी की. बातचीत में मोदी ने एक बार फिर भारतीय नागरिकों की यूक्रेन, खास तौर पर सूमी से सुरक्षित निकासी के मुद्दे पर जोर दिया. खबर के मुताबिक इस पर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि उनके नागरिकों के सुरक्षित इवैकुएशन के लिए वे हर तरह से सहयोग करेंगे.
यूक्रेन में मौजूद सैनिक. (फोटो: एपी)
यूक्रेन में मौजूद सैनिक. (फोटो: एपी)

इस बीच खबरें हैं कि युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रूस ने तीसरी बार थोड़े समय के लिए हमला रोकने का ऐलान किया है. इसके तहत यूक्रेन के जिन शहरों में हमला रोका जाएगा उनमें कीव, खारकीव, मारिया पोल और सूमी शामिल हैं. इससे पहले भी रूस ने इन इलाकों में थोड़े समय के लिए हमला रोकने की बात कही थी. वहीं यूक्रेन का आरोप था कि रूस ने ऐसा कुछ भी नहीं किया.
भारत सरकार इस समय सूमी में फंसे हुए भारतीय छात्रों को निकालने की कोशिश कर रही है. बीती पांच मार्च को सूमी में फंसे भारतीय छात्रों ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास खाने पीने के सामान की कमी हो गई है और ऐसे में वो अब पैदल ही बॉर्डर की तरफ जा रहे हैं. छात्रों ने ये भी कहा था अगर उन्हें कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन छात्रों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की थी. इसके बाद छह मार्च को यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक गूगल फॉर्म जारी किया था. इसमें वहां फंसे हुए भारतीयों से अपनी जानकारी भरने के लिए कहा गया था.

Advertisement