RSS के कार्यक्रमों में अब सरकारी कर्मचारी भी दिखेंगे, मोदी सरकार ने हटा दिया 58 साल पुराना बैन
RSS की गतिविधियों में अब सरकारी कर्मचारी भी भाग ले सकेंगे. केंद्र ने 1966 में लगा बैन हटा दिया है. इसपर कांग्रेस ने तीखी टिप्पणी की है. कहा कि अब नौकरशाही निक्कर में भी आ सकती है. जानिए किसने लगाया था ये बैन और क्यों लगाया था.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: नेता नगरी: PM मोदी और BJP पर मोहन भागवत क्यों बयान दे रहे? अंदर की कहानी नेतानगरी में खुली!