डॉक्टर ने कहा-कभी भी काम करना बंद कर सकती है लालू यादव की किडनी
सीनियर अधिकारियों को लिखित में जानकारी दी.
Advertisement

चारा घोटाले के एक और केस में लालू यादव दोषी (फाइल फ़ोटो- PTI)
"लालू यादव की किडनी सिर्फ़ 25 प्रतिशत काम कर रही है. उनकी किडनी कभी भी काम करना बंद कर सकती है. हमने उच्च अधिकारियों को लिखित में इस बात की जानकारी दे दी है. उनके स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है."6 दिसंबर को दुमका कोषागार मामले में उनकी जमानत पर सुनवाई हुई. अदालत में लालू के वकील की ओर से 6 हफ़्ते का वक़्त मांगा गया है. कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है. अब लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता 6 हफ़्ते बाद खुल सकता है. चारा घोटाला से जुड़े अन्य मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है. रांची के रिम्स में हैं भर्ती आपको बता दें कि लालू यादव इस वक्त चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. तबीयत ख़राब होने की वजह से उन्हें रांची के बिरसा मुंडा जेल से रिम्स अस्पताल में रखा गया है. लालू यादव रिम्स में पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. कोरोना को देखते हुए उनके स्वास्थ्य के कारण उन्हें पिछले दिनों रिम्स डायरेक्टर के केली बंगले में शिफ़्ट किया गया था. हाल ही में कथित ऑडियो हुआ था लीक बिहार विधानसभा चुनाव के नतीज़ों के बाद उनका एक कथित ऑडियो लीक हुआ था. ऑडियो को BJP नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर सार्वजनिक किया था. ऑडियो में वो BJP के एक विधायक को स्पीकर के चुनाव में RJD के पक्ष में एब्सेंट रहने के लिए कह रहे थे. इसके बदले उन्हें मंत्री बनाने की बात भी लालू प्रसाद यादव ने कथित ऑडियो में की थी. इसके बाद बिहार की सियासत में बवाल मच गया था. BJP ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. मामले को बढ़ता देख लालू को फिर से केली बंगले से रिम्स शिफ़्ट किया गया था. कई बिमारियों के शिकार हैं लालू यादव लालू यादव किडनी की समस्या के साथ-साथ डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हार्ट की बीमारी से भी ग्रसित हैं. जब उन्हें रिस्म में लाया गया था तब उनका किडनी फंक्शन 40 प्रतिशत तक ठीक था. उनका किडनी फंक्शन स्टेज 3 से स्टेज 4 में आ गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि इससे ज़्यादा अगर उनके किडनी में गिरावट होती है तो उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है.