The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • resturent owner claims in memoir singer patti smith who misbehaved with waiters

"जब मशहूर सिंगर के बर्ताव से फूट-फूटकर रो पड़ी वेट्रेस ", रेस्त्रां मालिक का खुलासा

New York की मशहूर फूड ब्लॉग मैगजीन Grub Street में कीथ के संस्मरण ‘I Almost Regret Everything: A Memoir’ में, कीथ ने गायिका Patti Smith का नाम लिया.

Advertisement
resturent owner claims in memoir singer patti smith who misbehaved with waiters
कीथ ने अपने संस्मरणों में पैटी के बर्ताव का जिक्र किया है (PHOTO-Instagram/Wikipedia))
pic
मानस राज
18 अप्रैल 2025 (Published: 09:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूयॉर्क की चकाचौंध भरी रातों और चमकते रेस्टोरेंट्स के पीछे कुछ ऐसे भी किस्से छिपे हैं, जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसा ही एक किस्सा सामने लाया है न्यूयॉर्क के जाने-माने रेस्टोरेंट मालिक कीथ मैकनेली ने — जिसमें नायक नहीं, बल्कि गायिका पैटी स्मिथ विलेन बनकर उभरीं!

NY Post की ख़बर के मुताबिक, कीथ, जो मैनहट्टन के बाल्थाजार, पास्टिस और मिनेटा टैवर्न जैसे दर्जनों हिट रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं, ने अपने संस्मरण "I Regret Almost Everything" में उस दिन को याद किया जब एक वेट्रेस सिर्फ इसलिए फूट-फूटकर रो पड़ी क्योंकि वह टेबल पर ब्रेड रखना भूल गई थी — और इस पर पैटी स्मिथ ने उसे बुरी तरह झाड़ दिया था।

“पैटी स्मिथ का गाना सुनते ही आज भी वो वेट्रेस याद आ जाती है”

मैकनेली के मुताबिक, 1970 के दशक में जब वो ‘वन फिफ्थ’ रेस्टोरेंट में जनरल मैनेजर थे, तब पैटी वहां अक्सर अपने प्रेमी फोटोग्राफर रॉबर्ट मैपलथोर्प के साथ आती थीं। साथ में कई बार मैपलथोर्प की पूर्व पत्नी सैम वागस्टाफ भी होती थीं। माहौल एकदम फिल्मी होता था – सितारे, स्टाइल, स्टेटमेंट।

लेकिन एक दिन सितारे ज़मीन पर आ गिरे।

“सिर्फ ब्रेड नहीं लाई? अच्छा नहीं किया!”

बस, इतना कहकर पैटी ने वेटर को इस अंदाज़ में डांटा कि वो रोते-रोते रेस्टोरेंट से बाहर चली गई।

कीथ कहते हैं,

“आज भी जब पैटी का गाना सुनता हूँ, उस रोती हुई लड़की की छवि मेरी आंखों के सामने आ जाती है।”

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि रॉबर्ट मैपलथोर्प हमेशा बेहद विनम्र और प्रोफेशनल रहे, उन्होंने कभी स्टाफ के साथ बदतमीज़ी नहीं की।

सोशल मीडिया पर खुल गए पुराने ज़ख्म

इस खुलासे के बाद न्यूयॉर्क मैगज़ीन के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने बताया कि उन्होंने भी पैटी का ऐसा ही व्यवहार देखा है।

एक यूज़र ने लिखा:

“मैं होटल इंडस्ट्री में था। पैटी का बिहेवियर झेल चुका हूं। सच में, झूठ नहीं बोल रहा।”

दूसरे ने कहा:

“दिल टूट गया! मैं उनका फैन था, अब नहीं रह गया।”

हालांकि, कुछ पैटी के बचाव में भी आए। एक फैन ने लिखा:

“मैं उन्हें जानता हूं। वह बेहद विनम्र हैं। शायद वेटर थोड़ा सेंसेटिव रहा होगा।”

कौन हैं पैटी स्मिथ?

अगर आप रॉक म्यूज़िक के दीवाने हैं, तो पैटी स्मिथ आपके लिए कोई नया नाम नहीं।
पैट्रिसिया ली स्मिथ, यानी पैटी स्मिथ, अमेरिका की सिंगर, राइटर, पेंटर और फोटोग्राफर हैं। 1975 में आई उनकी एल्बम ‘Horses’ ने उन्हें पंक रॉक मूवमेंट का चेहरा बना दिया।

2007 में मिली रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में जगह

2010 में ‘Just Kids’ के लिए नेशनल बुक अवॉर्ड

और 2011 में पोलर म्यूज़िक प्राइज से नवाज़ा गया

रोलिंग स्टोन की लिस्ट में 47वां महानतम कलाकार का स्थान भी मिला

लेकिन अब लगता है, उनके नाम के साथ एक और टैग जुड़ गया है — "The One Who Made a Waitress Cry."

(यह भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन पर ठोका 245 फीसदी टैरिफ, अब क्या करेगा 'ड्रैगन'?)

वीडियो: दुनियादारी: गजा पर कब्जे को लेकर इज़रायल का अगला प्लान क्या है?

Advertisement