The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Reliance jio will start 5G by ...

रिलायंस जियो 5G कब शुरू करेगा, मुकेश अंबानी ने बताया

PM मोदी की मौजूदगी में किया बड़ा ऐलान.

Advertisement
Img The Lallantop
इंडिया मोबाइल कांग्रेस में मुकेश अंबानी ने 2021 की दूसरी छमाही में 5जी इंटरनेट की शुरुआत की बात ही. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल तरीके से मौजूद रहे. (फोटो-पीटीआई)
pic
अमित
8 दिसंबर 2020 (Updated: 8 दिसंबर 2020, 07:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
5G इंटरनेट की शुरुआत भारत में कब होगी ? इस सवाल का जवाब हर इंटरनेट यूजर बरसों से जानना चाह रहा है, आज मुकेश अंबानी ने इसका जवाब दे दिया है. वह इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन भाषण में बोल रहे थे. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल तरीके से मौजूद थे. अंबानी ने कहा कि भारत में 5G इंटरनेट की शुरुआत रिलायंस जियो 2021 की दूसरी छमाही में हो कर सकता है. उन्होंने कहा
"भारत को आगे बनाए रखने के लिए जरूरी है कि 5G इंटरनेट को लाने में तेजी लाई जाए. इसके साथ ही इसे किफायती और सबके लिए उपलब्ध कराया जाए. मैं आपको भरोसा देता हूं कि जियो भारत में 5G इंटरनेट क्रांति की शुरुआत करेगा. यह काम 2021 की दूसरी छमाही में होगा. इसके लिए जरूरी संसाधन जैसे नेटवर्क, हार्डवेयर और तकनीक आदि को भारत खुद ही विकसित करेगा. जियो की 5G तकनीक प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के मिशन से पूरी तरह से प्रेरित होगी."
Sale(600)
मुकेश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन भाषण में 5जी की शुरुआत को लेकर अपना प्लान बताया.

क्या है 5G? फिलहाल मौजूद सबसे तेज 4G नेटवर्क पर स्पीड औसतन 45 एमबीपीएस (मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड) दर्ज की जाती है. दुनिया भर में स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के कारण 4G नेटवर्क अब ओवरलोड का शिकार हो रहा है. इसे कुछ ऐसे समझिए. हाईवे पर अकेली गाड़ी तेज रफ्तार भर सकती है, लेकिन अगर सड़क पर 1,000 और गाड़ियां हो तो स्पीड धीमी हो जाएगी. 5G इसी मुश्किल को हल करने की तैयारी है. 5G नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड को 1,000एबीपीएस तक पहुंचाया जा सकेगा. आम जिंदगी में इसका मतलब होगा कि 4G के मुकाबले 10 से 20 गुना ज्यादा तेज डाटा डाउनलोड स्पीड. 5G तकनीक के लिए अलग तरह के एंटीने और हार्डवेयर की जरूरत पड़ेगी. इस लिहाज से इसे फिलहाल काफी महंगी तकनीक माना जा रहा है. चीन और यूरोप के कुछ देश में यह शुरू हो चुकी है.
5 जी नेटवर्क 4 जी के मुकाबले 10 से 20 गुना तक तेज होता है. Photo- Reuters
5 जी नेटवर्क 4 जी के मुकाबले 10 से 20 गुना तक तेज होता है. Photo- Reuters

बाकी कंपनियां क्या कर रही हैं? रिलायंस जियो ही नहीं बल्कि दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर भी 5G नेटवर्क पर काम शुरू कर रहे हैं. भारती एय़रटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी सरकार को 5G के ट्रायल के लिए आवेदन दे रखे हैं. एयरटेल ने इस काम के लिए हुवावे, ज़ेडटीई, एरिक्सन और नोकिया के साथ हाथ मिलाया है. जबकि जियो ने सैमसंग को अपना पार्टनर बनाया है. जानकारों का मानना है कि रिलायंस जियो को उसके लोकल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का फायदा मिलेगा. इससे वह तकरीबन 15 फीसदी पैसों की बचत कर सकेगी और नेटवर्क की शुरुआत भी जल्दी कर सकेगी. हालांकि दूसरी बड़ी कंपनियां भी 2022 तक अपने 5जी के साथ मार्केट में आ जाएंगी, ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं.
एयरटेल, वोडाफोन और जिओ. इन तीन कंपनियों के बीच भारत का प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर घूम रहा था.
जियो के अलावा एयरटेल और वोडाआइडिया जैसी कंपनियां भी 5जी नेटवर्क पर काम कर रही हैं.

पिछली इंडिया मोबाइल कांग्रेस में हुई थी 5G की टेस्टिंग?
पिछले साल इंडिया कांग्रेस में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग की गई थी. इसे काफी महत्वपूर्ण माना गया था क्योंकि जिस तकनीक पर इसे चलाया जाता है उसकी परमिशन फिलहाल भारत में नहीं मिली है. इसकी सीमित टेस्टिंग के लिए भारत सरकार ने इजाज़त दी थी. इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन हर साल होता है. इस बार यह 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक वर्चुअल तरीके से आयोजित हो रही है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement