The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • reddit post on What did you bu...

अपनी पहली सैलरी से लोगों ने क्या-क्या किया? पढ़कर आंसू आ जाएंगे!

एक यूजर ने लिखा- 'पहली सैलरी 1500 रुपए थी. जिसमें 1200 की टाई खरीद ली.'

Advertisement
viral post of reddit on first salary
पहली सैलरी का सवाल रेडिट पर पूछा गया था. (फ़ोटो/Unsplash.com)
pic
मनीषा शर्मा
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 06:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जब आपकी पहली नौकरी लगी होगी तो जाहिर सी बात है पहली सैलरी भी आई होगी. आपने उस पैसे का क्या किया? हमने ऑफिस में एक दो लोगों से पूछा कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी का क्या किया. एक ने कहा कि मम्मी को पैसे दिए. दूसरे ने कहा कि आते ही खत्म हो गई, पता भी नहीं चला. ये सवाल रेडिट पर भी पूछा गया, जिसपर लोगों ने ऐसे-ऐसे जवाब दिए कि जवाब पढ़कर आपके आंसू आ जाएंगे.  

रेडिट पर ये सवाल @r/india नाम के यूजर ने पूछा है. सवाल पूछते हुए उन्होंने लिखा, 

"आपने अपनी पहली सैलरी से क्या खरीदा?
मैं एक डेवलपर हूं, अभी-अभी कॉलेज से ग्रेजुएट हुआ हूं, 
और लगभग 1.1 लाख हर महीने (80k नौकरी + 30k फ्रीलांस) कमा रहा हूं. मैंने अपने मम्मी-पापा और बहन को 30 हजार दिए और उन्हें एक शानदार 5 फाइव स्टार होटल में ले गया (ईमानदारी से कहूं तो सामान्य होटल कहीं बेहतर होते हैं). 4 दिन हो गए हैं और स्किनकेयर आइटम के अलावा, मैंने अपने लिए कुछ भी नहीं खरीदा है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ भी अलग महसूस नहीं हो रहा है, मुझे बस खुशी है कि मेरे बैंक में पैसे हैं. COVID-19 के बाद परिवार की फाइनेंशियल कंडीशन खराब होने के बाद मैंने कुछ सालों में कोई भी फैंसी चीज़ नहीं खरीदी.

तो मैं सोच रहा हूं कि वो क्या चीज़ है जो मुझे पहली सैलरी मिलने पर याद के तौर पर खरीदनी चाहिए?
घड़ी
हेडफोन,
ट्रिप
और कुछ भी, मैं बहुत उलझन में हूं."

इस पोस्ट पर लोग इमोशनल हो गए. और अपनी-अपनी रामकहानी बताने लग गए. एक रेडिट यूजर ने लिखा, 

"मैंने अपनी पहली सैलरी से अपना गद्दा अपग्रेड किया था. अब मेरा एक तिहाई समय रोजाना सोने में जाता है.
मैंने सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट किया है."

दूसरे यूजर ने लिखा,

“कुछ खरीदा तो नहीं, लेकिन मैं एक अच्छे पब में गया और पूरी दोपहर पेंटिंग भी की. लंच पर 1500 रुपए खर्च कर दिए, जब मैं 18 साल का था तब का ये मेरा पागलपन था(अभी भी है).”

तीसरे यूजर जो कि जिम फ्रीक लग रहे हैं, उन्होंने लिखा,

“12 महीनों की जिम का सब्सक्रिप्शन और बहुत सारा प्रोटीन खरीदा था.”

एक और यूजर ने बैंगलरु में रहने का दुख जताते हुए लिखा,

“दुर्भाग्य से मेरी पहली नौकरी बैंगलरू में थी. इसलिए मेरी सैलरी का ज्यादातर हिस्सा मैंने अपने दोस्तों के साथ किराए पर लिए गए अपार्टमेंट के लिए दिया. हमे 10 महीने का एडवांस देना था.”

पांचवें यूजर ने लिखा,

“मम्मी के लिए साड़ी, किराया, सेविंग और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट किया.”

छठे यूजर ने लिखा,

“चैरिटी में दे दिया.”


सातवें यूजर ने लिखा,

“भाई मत पूछो. पहली सैलरी 1500 रुपए थी. जिसमें से 1200 की टाई खरीदी. फॉर्मल शर्ट के लिए. और 200 रुपए मम्मी को दे दिए.”

एक और यूजर ने लिखा,

“169 रुपए की चप्पल खरीदी थी.”

वैसे कॉमेंट्स में कई लोगों ने सैलरी को बचाने की बात भी कही है. पता नहीं लोग सैलरी को सेव कैसे कर लेते हैं! यहां तो आते ही गुब्बारे की तरह फूट जाती है और गायब हो जाती है. 

ये भी पढ़े:  इस बच्चे ने मुंह से Yamaha RX100 की आवाज़ निकाल दी, वीडियो वायरल हो गया

वीडियो: सोशल लिस्ट: QR कोड मांगने पर तराजू पलटा दिया, डिजिटल इंडिया से जोड़ वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement