The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • RBI will introduced 20 rupees new note, know its features

20 रुपए के नए नोट से जीवन की बहुत बड़ी मुश्किल हल हो जाएगी

लेकिन एक बुरी खबर भी है. :-)

Advertisement
Img The Lallantop
रिजर्व बैंक अब तक 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है. अब 20 रुपए का नोट आएगा.
pic
अनिरुद्ध
27 अप्रैल 2019 (Updated: 27 अप्रैल 2019, 06:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आपको जल्द ही 20 रुपए का नया नोट देखने को मिलेगा. RBI ने 26 अप्रैल को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. RBI ने नए नोट के रंग-रूप और खासियतों के बारे में बताया है. नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के दस्तखत होंगे. नोट के पीछे एलोरा की गुफाओं की तस्वीर रहेगी. नया नोट महात्मा गांधी सीरीज का ही होगा. नोट हल्का पीला और हरापन लिए होगा. इस नोट के साथ 20 रुपए के पुराने नोट भी चलते रहेंगे.
कैसा होगा आगे का हिस्सा?1-आगे के हिस्से पर महात्मा गांधी की तस्वीर बीच में होगी. 2-नोट पर देवनागरी और अंग्रेजी के अंकों में 20 लिखा रहेगा. 3-RBI, भारत, India और 20 छोटे शब्दों में लिखे होंगे. 4-सिक्योरिटी वाली पट्टी पर भारत और RBI लिखा दिखेगा. 5-गारंटी क्लॉज, गवर्नर के दस्तखत और आरबीआई का लोगो गांधीजी की तस्वीर के दाहिनी तरफ लिखा होगा. 6-नोट के दाहिनी तरफ ही अशोक स्तंभ भी बना दिखाई देगा. 7-नोट के नंबर का आकार बाएं से दाहिनी ओर बड़ा होता जाएगा. 8-महात्मा गांधी के तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप 20 वाटरमार्क डिजाइन से भी बनाए गए हैं. रोशनी में देखने पर ये नोट के अंदर दिखाई देंगे.
नया नोट आगे से कुछ ऐसा दिखेगा.
नया नोट आगे से कुछ ऐसा दिखेगा.

कैसा दिखाई देगा नोट का पिछला हिस्सा?1-नोट के पिछले भाग पर बाईं ओर साल (2019) दिखाई देगा. 2-इस हिस्से में स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन दर्ज रहेगा. 3-भाषा की पट्टी रहेगी. जिसमें देश की अलग-अलग भाषाओं में 20 रुपए लिखा रहेगा. 4-नोट पर एलोरा की गुफाओं की तस्वीर बनाई गई है. 5-नोट 63 मिलीमीटर चौड़ा और 129 मिलीमीटर लंबा होगा.
नोट का पिछला भाग कुछ इस तरह दिखेगा.
नोट का पिछला भाग कुछ इस तरह दिखेगा.

नोटबंदी के बाद कौन सी करेंसी? आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी के बाद ये सातवीं नई करेंसी है. रिजर्व बैंक अब तक 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है. ये सभी नोट महात्मा गांधी सीरीज के थे. नए नोटों की डिजाइन और साइज पहले से चलन में मौजूद नोटों से अलग है. माना जा रहा है कि 20 रुपए का नया नोट पुराने से करीब 20 फीसदी छोटा होगा.
कितने नोट चल रहे 20 रुपए के? रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च, 2016 तक भारत में 20 रुपए के 492 करोड़ नोट चलन में थे. मार्च 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1000 करोड़ हो गई थी. मार्च 2018 के अंत तक भारत के कुल नोटों में 20 रुपए के नोट 9.8 फीसदी थे. नए नोट में पुराने 20 रुपए के नोट के मुकाबले सुरक्षा के बेहतर फीचर्स होंगे.
क्या नया नोट एटीएम से निकलेगा? जब भी कोई नया नोट जारी होता, तो बैंकों को उसके हिसाब से एटीएम में बदलाव करना होता है. नोट के आकार में बदलाव होने पर एटीएम की ट्रे नोट नहीं निकाल पाती है. 20 रुपए के नए नोट के साथ ऐसा नहीं होगा. अभी एटीएम से 20 रुपए के के नोट निकालने की सहूलियत नहीं है.
और अंत में जानिए किस बड़ी समस्या का हल निकल आया है? अब तक आम लोगों को होली के बाद बड़ी समस्या होती थी. कभी-कभी नोट पर रंग लग जाता था. इससे दुकानदार लोग रंग वाले नोट लेने से इनकार कर देते थे. बहुतेरे लोग इस समस्या से जूझते रहते थे. मगर अब लगता है रिजर्व बैंक ने इस प्रॉब्लम को खुद ही सॉल्व कर दिया है. रिजर्व बैंक खुद ही लाल (2000), हरे (50), नारंगी (200), नीले (100) और अब पीले (20) नोट जारी कर चुका है.  ;-)
साथ ही जिस बुरी खबर की बात हम कर रहे हैं वो ये कि इसमें वो चिप नहीं होगा जो 2000 के नॉट में है. अरे सॉरी, खबर लिखे जाने तक वो चिप तो 2000 के नोट में भी नहीं पाया गया है. ;-) ;-)


वीडियोः आजतक को दिए इंटरव्यू में क्या-क्या बोले पीएम मोदी? |दी लल्लनटॉप शो| Episode 202

Advertisement