The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rape survivor killed by accused and his brother in kaushambi uttar pradesh

यूपी: रेप पीड़िता को कुल्हाड़ी से काट दिया, केस वापस नहीं ले रही थी

आरोपी पवन कुछ समय पहले जेल से छूटकर आया था. वो और उसका बड़ा भाई अशोक निषाद पीड़ित युवती के परिवार पर सुलह करने का दबाव बना रहे थे. लेकिन युवती ने सुलह करने से इनकार कर दिया. इसी से पवन नाराज था.

Advertisement
girl attacked with axe in up kaushambi for not wihdraw rape case
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. (फोटो- आजतक)
pic
मानस राज
21 नवंबर 2023 (Published: 08:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक रेप पीड़िता को कथित तौर पर उसके आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से मार डाला. युवती ने आरोपी पर रेप का केस किया था. वो और उसका भाई युवती पर केस वापस लेने दबाव बना रहे थे. आरोप है कि इससे इनकार करने पर युवती की हत्या कर दी गई. हत्याकांड को लेकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से हत्या

आजतक से जुड़े अखिलेश कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कौशांबी स्थित महेवाघाट इलाके के ढेरहा गांव का है. पीड़ित परिवार और आरोपी दोनों इसी गांव के हैं. साल 2022 में पवन निषाद ने कथित तौर पर पीड़िता का रेप किया था. पीड़िता ने मई 2022 में थाना महेवाघाट में पवन के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पवन को जेल भेज दिया था. 

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले आरोपी जेल से छूटकर आया था. आरोप है कि बाहर आने के बाद पवन और उसके बड़े भाई अशोक निषाद ने पीड़ित युवती के परिवार पर सुलह करने का दबाव बनाया. लेकिन युवती ने सुलह करने से इनकार कर दिया. इसी से पवन नाराज था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार, 20 नवंबर को पीड़िता घर से कुछ ही दूर सामान लेने गई थी. वापस लौटते समय आरोपी पवन और उसके भाई अशोक निषाद ने सरेआम युवती पर कुल्हाड़ी से कई वार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अशोक भी कुछ महीने पहले ही हत्या के एक मामले में जमानत पर बाहर आया था. उधर मृतक की भाभी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि पवन और अशोक ने प्रभु और लोकचन्द्र नाम के युवकों के साथ मिलकर लड़की की हत्या की है.

हालांकि पुलिस हत्या को पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी से भी जोड़ कर देख रही है. पूरे मामले पर बात करते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया,

“महेवाघाट थाना क्षेत्र में एक ही बिरादरी के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी को लेकर विवाद था. इसमें एक पक्ष के लोगों ने 20 वर्षीय युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने महेवाघाट थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.”

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. बीती देर रात प्रयागराज के ADG और IG ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. हत्या के दोनों मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

Advertisement