2020 की सबसे बड़ी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन का रोल जानेंगे, तो 'मेरी जंग' और 'डॉन नं 1' भूल जाएंगे
सोचिए क्या गदर कटेगा, जब अमिताभ, शाहरुख, नागार्जुन, रणबीर और आलिया एक साथ आएंगे.

'ब्रह्मास्त्र'. रणबीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म. करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है. डायरेक्टर हैं अयान मुखर्जी. 'वेक अप सिड' वाले. फिल्म की कहानी पौराणिक कथाओं और फैंटसी वर्ल्ड को मिलाकर बुनी गई है. कहानी चाहे जो भी हो, हीरो होंगे रणबीर कपूर. उनके पास आग पैदा करने का सुपरपावर होगा. लीड एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट. उनका किरदार भी जादुई शक्तियां वाला है.
'ब्रह्मास्त्र' में लीड कास्ट के अलावा नागार्जुन भी अहम किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में आई मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागार्जुन फिल्म में आर्कियोलॉजिस्ट यानी पुरातत्त्वविद् के खास रोल में दिखाई देंगे. जनता नागार्जुन को एक अल्फा मेल की तरह देखती है. उनकी 'मेरी जंग' और 'डॉन नं 1' का हिंदी डब्ड वर्ज़न पता नहीं कितनी बार टीवी पर दिखाया जा चुका है. मेरा बचपन तो 'मास-मास' खेलने 'तेरी आंखें नशीली हैं, तूफान उठेगा', जैसे डायलॉग्स पर ही गुज़रा है.
'ब्रह्मास्त्र' एक सुपरनैचुरल फिल्म है जिसकी कहानी आज के दौर में सेट है. फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई में ही हरे पर्दे पर शूट हो चुका है. बाकी शूटिंग बुल्गारिया और स्कॉटलैंड में हो रही है. लेकिन नागार्जुन का किरदार बनारस पर बेस्ड है. इसलिए फिल्म के उस हिस्से की शूटिंग बनारस की काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा, चेतसिंह किला और घाटों पर हुई है. इस दौरान फिल्म के लीड कास्ट रणबीर और आलिया भी बनारस गए हुए थे.

गंगा घाट पर शूटिंग करते हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. दाईं तरफ बनारस में चेतसिंह किला की तस्वीर.
खबरों की मानें तो फिल्म में नागार्जुन का किरदार अपने छात्रों के दल के साथ, गंगा के किनारे एक प्राचीन मंदिर को खोजने और उसे दोबारा स्थापित करने की कोशिश में लगा रहेगा. यहीं शिवा यानी रणबीर और और ईशा यानी आलिया की मुलाकात नागार्जुन से होगी. और बनारस के उसी प्राचीन मंदिर में बड़ा रहस्य सामने आएगा. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती हुई हिमालय तक पहुंच जाएगी.
नागार्जुन इस फिल्म के जरिए 15 साल बाद बॉलीवुड में लौट रहे हैं. उनकी पिछली हिंदी फिल्म जे. पी. दत्ता की 'एलओसी कारगिल' थी, जो 2003 में रिलीज हुई थी. कुछ वक्त पहले उन्होंने फिल्म की कास्ट के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं.
वो पोस्ट नीचे देख सकते हैं:
sunny Sunday and a fantastic lunch with the #brahmāstra
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) July 16, 2018
team..we missed you!! @karanjohar
pic.twitter.com/g6SSH2KeRY
कहा ये भी जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी रॉय और सौरव गुर्जर विलेन के रोल में होंगे. उसी प्राचीन मंदिर में दोनों विलेन नागार्जुन, आलिया और अर्जुन के किरदारों की भिड़ंत होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के इस सीक्वेंस को भारी-भरकम एक्शन के साथ शूट किया गया है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन भी काम रहे हैं. उनका लुक थोड़ा अलग होगा. और वो प्रोस्थेटिक मेकअप में नज़र आ सकते हैं. इसके अलावा शाहरुख खान का भी फिल्म में स्पेशल अपीरियंस होगा. उसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है.
फिल्म से जुड़ी खास बात ये कि पहले फिल्म का टाइटल 'ड्रैगन' था. लेकिन अब 'ब्रह्मास्त्र' नाम फाइनल हुआ है. इसे 2020 की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. क्योंकि ये काफी बड़े बजट में बनी है. इसकी कहानी एक 2-3 घंटे में खत्म करनी मुश्किल है, इसलिए इसे 3 पार्ट्स में बनाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग, कास्ट और उनके किरदारों को लेकर बज़ बना हुआ है. लोगों को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. जो मई 2020 तक रहेगा.
Video : नुसरत जहां को दिक्कतें पहले भी रही हैं लेकिन इस बार मामला हॉस्पिटल पहुंच गया