The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ram Statue in Ayodhya: 10 Thin...

अयोध्या में राम की जो सबसे ऊंची मूर्ति बनने वाली है उसका ये नमूना फाइनल हुआ है

वर्ल्ड की इस "सबसे ऊंची स्टेच्यू" की वो बातें जो आप जानना चाहेंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
अयोध्या के इस प्रोजेक्ट को लेकर जो दावे हैं वो सच हुए तो देश-विदेश के सैलानियों में जो हैरानी पटेल की प्रतिमा के लिए है, वो राम मूर्ति पर शिफ्ट हो जाएगी.
pic
गौरव
25 नवंबर 2018 (Updated: 25 नवंबर 2018, 01:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश में अभी पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं और 2019 के आम चुनाव भी ज्यादा दूर नहीं हैं. 'ठीक समय पर' राम भी चर्चा में आ गए हैं. राम का मंदिर बनवाने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सपरिवार शनिवार से ही अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं. विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को धर्म संसद का आयोजन कर दिया है. इस बीच केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और उत्तर प्रदेश में उसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दांव चल दिया है. आदित्यनाथ ने राज्य में सरयू नदी के किनारे राम की कांसे की बहुत ऊंची मूर्ति बनाने की घोषणा की है.
दावा किया है कि ये दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. सरदार पटेल की उस 182 मीटर लंबाई वाली मूर्ति से भी ऊंची, जिसका विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति के तौर पर किया था.
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी फिलहाल दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होने का गौरव प्राप्त है. 31 अक्टूबर 2018 को पीएम मोदी ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था.
पटेल की मूर्ति, जिसे अमेरिका की 'स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी'  की तर्ज पर 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का नाम दिया गया.

भारत में सरदार पटेल से भी ऊंची, वर्ल्ड की सबसे ऊंची मूर्ति बननी पहले से प्रस्तावित है. ये है मुंबई में बनने जा रही छत्रपति शिवाजी की 212 मीटर ऊंची स्टेच्यू. इसके 2021 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. लेकिन यूपी सरकार ने जो घोषणाएं की हैं उनकी मानें तो राम की मूर्ति शिवाजी से भी ऊपर होगी. आइए जानते हैं राम की इस महत्वाकांक्षी मूर्ति परियोजना के बारे में कुछ खास बातेंः
#1. इस परियोजना की कुल ऊंचाई 221 मीटर होगी.
#2. इसमें राम की मूर्ति सिर्फ 151 मीटर ऊंची होगी. उसके ऊपर 20 मीटर का एक छत्र (छाता) होगा. मूर्ति का बेस 50 मीटर का होगा.
#3. राम की इस मूर्ति के बेस में एक अत्याधुनिक म्यूजियम भी बनाया जाएगा. इसमें अयोध्या का इतिहास, इक्ष्वांकु वंश का इतिहास और भगवान विष्णु के सब अवतारों की जानकारी दी जाएगी.
#4. मूर्ति के सामने एक विश्राम घर, रामलीला मैदान और राम कुटिया निर्मित की जाएगी.
#5. इसके अलावा यहां सरयू रिवर फ्रंट को भी डिवेलप किया जाएगा.
#6. उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार रात को राम की मूर्ति के प्रस्तावित मॉडल की ये फोटो जारी की है.
यूपी सरकार ने उस मूर्ति की झलक ट्वीट की जिसे योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृत किया है.
यूपी सरकार ने उस मूर्ति की झलक ट्वीट की जिसे योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृत किया है.

#7. इस मूर्ति को बनाने के लिए पांच फर्मों का चुनाव किया गया था. इनमें से अब एक को फाइनल किया गया है. उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ ने खुद सब मॉडल्स के प्रजेंटेशन को देखा और स्वीकृत मॉडल पर अपनी रज़ामंदी दी.
#8. गुजरात में सरकार पटेल की मूर्ति डिजाइन करने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी. सुतार भी इस प्रजेंटेशन के दौरान मौजूद थे.
#9. परियोजना के लिए अभी न तो जमीन निर्धारित की गई है, न ही कोई बजट.
#10. सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा लोहे से बनी है जिस पर करीब 3,000 करोड़ रूपए खर्च किए गए थे. मूर्ति में प्रयुक्त लोहा देश के कोने-कोने से इकट्ठा किया गया था. राम की मूर्ति कांसे की होगी. हालांकि अभी यूपी सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है कि इसके बजट के अलावा धातु की व्यवस्था कहां से की जाएगी.
चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के बावजूद योगी आदित्यनाथ ने शनिवार देर रात बैठक कर मूर्ति के मॉडल को स्वीकृति दी.
आदित्यनाथ ने शनिवार देर रात बैठक कर मूर्ति के मॉडल को स्वीकृति दी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement