'ड्रेस लाल नहीं पहनूं, ड्रेस हरी नहीं पहनूं, मुझे मोदी रंग है भाया'
राखी सावंत ने इस ड्रेस से अमेरिका में भौकाल टाइट किया, लेकिन ट्विटर पर लोगों ने मौज ले ली.
Advertisement

फोटो - thelallantop
राखी सावंत लौट आई हैं. एक स्पेशल ड्रेस के साथ. वो एक ऐसी ड्रेस पहनकर नुमायां हुईं, जिसमें हर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटू छपी हुई है.अमेरिका के शिकागो में पार्टी थी. भारत की आजादी का सेलिब्रेशन हो रहा था. खुद को कई बार 'सच्ची देशभक्त' बता चुकी राखी भी वहां पहुंचीं. सब उनकी ड्रेस को देखते रह गए, जिसमें हर तरफ मोदी ही मोदी छपे हुए थे. मेक इन इंडिया का फुल सपोर्ट कर रही हैं राखी. बस फिर तो पार्टी में भौकाल मच गया मैडम का. सब उनके साथ फोटू खिंचवाने में बिजी हो गए. राखी का मकसद भी पूरा हुआ. मनचाहा अटेंशन मिला.






