ऋषि कपूर के छोटे भाई, 'राम तेरी गंगा मैली' वाले राजीव कपूर नहीं रहे
हार्ट अटैक से डेथ हो गई.
Advertisement

राजीव कपूर को 58 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा. फोटो - इंस्टाग्राम
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है. पता चला है कि बीते ज़माने के एक्टर राजीव कपूर की डेथ हो गई है. राजीव कपूर फेमस कपूर फैमिली के मेंबर थे. पिछले साल जिनकी डेथ हुई, उन ऋषि कपूर के छोटे भाई थे. उनकी उम्र 58 साल थी. ट्रेड एनलिस्ट कोमल नाहटा ने ये जानकारी दी. ट्वीट कर लिखा,
बहुत बुरी खबर है. राजीव कपूर उर्फ चिम्पू की हार्ट अटैक आने की वजह से डेथ हो गई है.
राजीव, रणधीर और ऋषि कपूर के छोटे भाई थे. जैसे ऋषि कपूर का निकनेम चिंटू था. ठीक उसी तरह राजीव को चिम्पू कहकर बुलाया जाता था. 30 अप्रैल, 2020 को कैंसर की वजह से ऋषि कपूर का निधन हो गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक राजीव को एक बड़ा दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उनके भाई रणधीर कपूर उन्हें फौरन इनलैक्स हॉस्पिटल ले गए. जो कि उनके चेंबूर वाले घर से सबसे नज़दीकी हॉस्पिटल है. हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रणधीर ने बताया,Very sad news. Rajiv (Chimpu) Kapoor passes away following heart attack.
— Komal Nahta (@KomalNahta) February 9, 2021
मैंने अपने छोटे भाई राजीव को खो दिया. वो अब नहीं रहे. डॉक्टर्स ने अपनी पूरी कोशिश की, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका.
ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने भी इस न्यूज़ को कंफर्म कर दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर राजीव की एक फोटो शेयर की और लिखा, रेस्ट इन पीस.
राजीव ने अपना फिल्मी सफर 1983 में आई ‘एक जान हैं हम’ से शुरू किया था. जिसके बाद आगे चलकर ‘आसमान’, ‘राम तेरी गंगा मैली’ और ‘हम तो चले परदेस’ जैसी फिल्मों में काम किया. ‘राम तेरी गंगा मैली’ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. इसके अलावा उन्होंने 1991 में आई ‘हिना’ भी प्रोड्यूस की थी. जिसे डायरेक्ट किया था रणधीर कपूर ने. यहां लीड रोल में ऋषि कपूर थे. ऋषि कपूर के साथ राजीव ने एक और फिल्म पर काम किया था. फिल्म थी ‘प्रेम ग्रन्थ’. यहां भी ऋषि कपूर लीड रोल में थे. उनकी प्रोड्यूस की हुई आखिरी फिल्म थी 1999 में आई ‘आ अब लौट चलें’. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी.