The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan police sub inspector naina kanwal suspended

कौन हैं SI नैना कंवल जो पुलिस को आते देख घर की खिड़की से तमंचे फेंकने लगीं?

पिछले साल ही राजस्थान पुलिस में नौकरी मिली है.

Advertisement
rajasthan police si naina kanwal
नैना कंवल को राजस्थान पुलिस से सस्पेंड कर दिया गया है (फोटो: फेसबुक)
pic
सुरभि गुप्ता
5 मार्च 2023 (Updated: 5 मार्च 2023, 05:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के रोहतक की सनसिटी हाइट्स के फ्लैट में हाल ही में दिल्ली पुलिस दबिश देने पहुंची थी. पुलिस यहां किडनैपिंग के एक मामले के आरोपी सुमित नांदल की तलाश में पहुंची थी. पुलिस ने जब फ्लैट की घंटी बजाई, तो एक महिला बाहर निकली. पुलिस को देखकर वो घबरा गई थी. उसके हाथ में 2 पिस्टल थे, जिसे उसने खिड़की से नीचे फेंक दिया था. पुलिस ने जब उस महिला को हिरासत में लिया, तब पता चला कि वो राजस्थान पुलिस में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर नैना कंवल है.

SI के पास मिले अवैध हथियार

नैना के पास से मिले दोनों पिस्टल अवैध थे. नैना से दोनों पिस्टल का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा सकीं. पुलिस ने दोनों पिस्टल जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत नैना के खिलाफ केस दर्ज किया. फिर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

नैना कंवल (फोटो: फेसबुक)

नैना ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सुमित नांदल पिछले डेढ़ से उनके संपर्क में है. नैना के मुताबिक उनके फ्लैट पर सुमित ही दोनों अवैध पिस्टल छोड़कर भाग गया था. नैना ने कहा कि उन्हें पहले नहीं पता था कि पुलिस सुमित नांदल की तलाश में है.

नैना कंवल को सस्पेंड किया गया

आजतक के विशाल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक नैना कंवल को सस्पेंड कर दिया गया है. इस संबंध में शनिवार, 4 मार्च को आदेश जारी किया गया. राजस्थान पुलिस के ADG इंटेलिजेंस एस सेंगत्थिर ने बताया,

ट्रेनी SI नैना कंवल के खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित है. इसके चलते नैना को सस्पेंड किया गया है.

रेसलर हैं नैना कंवल

नैना कंवल एक रेसलर हैं. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कुश्ती में कई मेडल जीत चुकी हैं. नैना हरियाणा में पानीपत के गांव सुताना की रहने वाली हैं. किसान परिवार की नैना बचपन से ही कुश्ती की खिलाड़ी रही हैं. उन्हें हरियाणा में सरकारी नौकरी नहीं मिली तो वह राजस्थान से खेलने लगी. पिछले साल 2022 में ही नैना खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर बनीं. सोशल मीडिया पर भी नैना के लाखों फॉलोअर्स हैं. वो कभी पुलिस की वर्दी में तो कभी जिम में एक्सरसाइज के अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है.

वीडियो: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, FIR हुई

Advertisement