The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Railway increases fare of Tatkal Ticket

तत्काल टिकट कराना हुआ और महंगा

रेलवे ने यात्रियों की जेब ढीली करने का जुगाड़ कर लिया है. 25 दिसंबर से लागू हो जाएंगे बदलाव

Advertisement
Img The Lallantop
Source: Reuters
pic
आशुतोष चचा
24 दिसंबर 2015 (Updated: 23 दिसंबर 2015, 04:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मजबूरी का फायदा दुनिया उठाती है. तो रेलवे काहे पीछे रहे. रेल डिपार्टमेंट ने तत्काल टिकट में फिर से खेल कर दिया है. मने रुपैया हाथ से पकड़ो चाहे दांत से. वो उड़ेगा जरूर जब कहीं आने जाने का सोचोगे. 25 दिसंबर से तत्काल टिकट के रेट बढ़ जाएंगे. कैटेगरी के हिसाब से 10 रुपए से 100 रुपए तक ज्यादा देना पड़ेगा. ये रही रेट लिस्टः 1.स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट लेने के लिए कम से कम चार्ज था 90 रुपए. वह अब हो जाएगा 100 रुपए. मैक्सिमम रेट 175 से बढ़ कर हो जाएगा 200 रुपए. 2 . एसी चेयरकार का मिनिमम 100 से बढ़ा कर 125 रुपए. मैक्सिमम 200 से बढ़ कर हो गया 225 रुपए. 3 . एसी 3 का हो गया है कम से कम वाला 250 से बढ़ाकर 300 रुपए और मैक्सिमम 350 से 400 रुपए. 4 . एसी 2 टियर में मिनिमम 300 से सीधे 400 और मैक्सिमम हो गया 400 से बढ़ कर 500 रुपए. 5 . एक्जीक्यूटिव क्लास का भी 300 रुपए मिनिमम से बढ़ा कर 400 और मैक्सिमम होगा 500 रुपए. आधी रात से लाइन में टिकट के लिए लग जाने वाले जानते हैं ये बात. कि एवरेस्ट की चढ़ाई की जीत इसे पा जाने के आगे कुछ नहीं होती. उनको खुशी तो होगी ही लेकिन कुछ कुछ कटौती के साथ. सेकेंड क्लॉस की सीटिंग टिकटों के लिए बेसिक किराए का 10 परसेंट पहले से तत्काल चॉर्जेज के तौर पर वसूला जाता है. सिर्फ यही कैटेगरी बची है जिसके तत्काल का किराया नहीं बढ़ा है.

Advertisement